Saturday, November 23, 2024

राष्ट्रीय

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के घुटनों में दर्द की शिकायत, बोले- लोगों से मिलकर दूर हो जाती है तकलीफ

मलप्पुरम: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के केरल चरण का समापन करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पैदल चलते समय उनके घुटने में दर्द होता है, लेकिन लोगों से मिलने और उनके साथ बातचीत करने के बाद वे अपना दर्द भूल जाते हैं। राहुल ने मलप्पुरम जिले के वनदूर में केरल के कांग्रेस नेताओं के साथ वार्ता में यह बात कही।
गुरुवार को केरल प्रदेश समिति ने बातचीत का यह वीडियो जारी किया। इसमें राहुल यह कहते हुए सुने जा रहे हैं, ‘चलते समय मेरे घुटने में समस्या हो रही है। चलते समय कभी-कभी मुझे बहुत दर्द होता है। मैंने पाया है कि जब भी मुझे यह समस्या होती है कोई मेरे पास आता है और कुछ ऐसा करता या कहता है कि मेरी परेशानी दूर हो जाती है।’
राजभवनों का दुरुपयोग कर रही मोदी सरकार
भारत जोड़ो यात्रा के तहत गुरुवार को केरल से तमिलनाडु में प्रवेश करने वाले राहुल ने मोदी सरकार पर राजभवनों के जरिये गैर-भाजपा शासित राज्यों को निशाना बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार एक राष्ट्र, एक भाषा के अपने एजेंडे को लागू करने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि राज्यपालों का इस्तेमाल राज्यों में विपक्षी दलों की सरकारों को गिराने के लिए किया जा रहा है।
कर्नाटक में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के पोस्टर फाड़े गए
कर्नाटक में प्रवेश से एक दिन पहले गुरुवार को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के स्वागत में चामराजनगर जिले के गुंदलूपेट में लगाए गए पोस्टर फटे पाए गए। यात्रा का कर्नाटक चरण शुक्रवार को प्रारंभ होगा और पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी केरल की सीमा पर स्थित चामराजनगर जिले के गुंदलूपेट से होते हुए राज्य में प्रवेश करेंगे। पोस्टर फटे होने की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस ने कटाक्ष किया, ’40 प्रतिशत कमीशन वाली बोम्मई सरकार को पहले से ही घबराहट हो रही है।’
यात्रा के पोस्टर फाड़े और जलाए
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने आरोप लगाया कि भाजपा ने कई पोस्टर फाड़े और जलाए हैं। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने संवाददाताओं से कहा, ‘सभी जानते हैं कि कौन ‘भारत जोड़ो’ और कौन ‘तोड़ो’ कर रहा है। शिवकुमार को घटना पर टिप्पणी करने दीजिये। पोस्टर लगाने के लिए आवश्यक तौर पर अनुमति ली जानी चाहिए।’