नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 4 अक्टूबर से दो दिवसीय यात्रा पर जम्मू-कश्मीर जाएंगे। इस दौरान वह वहां सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे, दो रैलियों को संबोधित करेंगे और वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।
पहले दिन राजौरी में जनसभा को करेंगे संबोधित
यात्रा के पहले दिन शाह राजौरी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे और सुबह वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करने के बाद जम्मू में विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। 5 अक्टूबर को वह श्रीनगर के राजभवन में होने वाली बैठक में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे।
उच्च स्तरीय बैठक में ये अधिकारी लेंगे भाग
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना, अर्धसैनिक बलों, राज्य पुलिस और नागरिक प्रशासन के शीर्ष अधिकारी उच्च स्तरीय बैठक में भाग लेंगे। शाह श्रीनगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं के शुभारंभ और आधारशिला रखने से पहले बारामूला में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
कन्वेंशन सेंटर के बाहर रहेगी थ्री टायर सुरक्षा
अमित शाह अपने जम्मू दौरे के दौरान कन्वेंशन सेंटर आएंगे। इसे लेकर कन्वेंशन सेंटर के बाहर अभी से सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है। इसके साथ-साथ सर्किट हाउस की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। कनाल रोड पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।
सीमावर्ती क्षेत्र में बरती जा रही अतिरिक्त सतर्कता
दोमाना में भी पुलिस, सुरक्षा एजेंसियों ने चौकसी बढ़ा दी हैं। वीरवार कोजगह-जगह नाके लगाकर वाहनों की जांच की गई। हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही है। कानाचक सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
डा. जितेंद्र ने जांची गृह मंत्री अमित शाह के दौरे की व्यवस्था
3 से 5 अक्टूबर तक गृह मंत्री के जम्मू कश्मीर के दौरे की व्यवस्थाओं को जांचने केंद्रीय मंत्री डा. जितेंद्र सिंह शुक्रवार को जम्मू पहुंच गए हैं। उन्होंने प्रशासनिक, पुलिस के अधिकारियों और भाजपा नेताओं से बैठकें कर गृह मंत्री अमित शाह के दौरे की व्यवस्थाओं की समीक्षा की।