Monday, November 25, 2024

स्पेशल

CBSE ने 9वीं, 11वीं रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के संबंध में जारी की अहम सूचना, यहां करें चेक

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 9 और कक्षा 11 के छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन डेटा जमा करने की समय सीमा बढ़ा दी है। इसके अनुसार, बिना लेट फीस के साथ, सीबीएसई कक्षा 9, 11 पंजीकरण डेटा बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर, 2022 है। CBSE बोर्ड ने यह फैसला, स्कूलों से प्राप्त अभ्यावेदनों पर विचार करने के बाद लिया है। सीबीएसई के इस निर्णय के बाद, जिन स्कूलों ने अभी तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है, वे अब ऐसा कर सकते हैं।
कक्षा 9 के भारतीय छात्रों को 300 रुपये, जबकि विदेशों में छात्रों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा। कक्षा 11 वीं के भारतीय छात्रों के लिए पंजीकरण शुल्क 300 रुपये और विदेशों के छात्रों के लिए 600 रुपये है। वहीं 16 से 30 अक्टूबर के बीच विलंब शुल्क के भुगतान के साथ पंजीकरण करने की भी अनुमति होगी। इसके तहत, विदेशी स्टूडेंट्स को बतौर लेट फीस क्रमश: 2500 और 2600 रुपये फीस जमा करनी होगी। वहीं भारतीय स्टूडेंट्स को लेट फीस 2300 रुपये देनी होगी।