Thursday, October 17, 2024

Uncategorized

कोरोना हारने लगा हैl

 

divyaprabhat के पोर्टल में विज्ञापन लगवाए और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओर एवं दिव्य प्रभात के पोर्टल ग्रुप से अभी जुड़े9458877900

     एक नजर विज्ञापन की ओर

कोरोना हारने लगा है!, स्वस्थ होने की दर हुई ६०%, कल ठीक हुए १०,३३३ रोगी

कोरोना अब हारने लगा है। इस बीमारी से स्वस्थ होनेवाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। राज्य में कल रिकॉर्ड संख्या में १०,३३३ मरीज ठीक होकर घर गए, जो अब तक की सबसे अधिक संख्या है। परिणामस्वरूप, राज्य में रोगियों के ठीक होने का दर ५९.३४ प्रतिशत यानी करीब ६० प्रतिशत पर पहुंच गया है। कल ठीक होनेवाले रोगियों की संख्या नए रोगियों की संख्या से अधिक थी। अब तक ठीक होने वाले रोगियों की कुल संख्या २ लाख ३२ हजार २७७ तक पहुंच गई है। कल ७७१७ नए रोगियों का पंजीकरण किया गया है और वर्तमान में १ लाख ४४ हजार ६९४ रोगियों का इलाज चल रहा है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोप्पो ने दी।
कल ७,७१७ नए रोगियों का पंजीकरण किया गया, वहीं २८१ रोगियों की मौत हुई है। कल हुए कोरोना रोगियों की मौत में मुंबई मनपा-७०० में से (५५), ठाणे-१४७ (३), ठाणे मनपा-१९१ (६), नई मुंबई मनपा-३३५ (१२), कल्याण-डोंबिवली मनपा-२१९ (१६), उल्हासनगर मनपा-४३ (२), भिवंडी निजामपूर मनपा-३८ (१), मीरा-भाइंदर मनपा-९६ (५), पालघर-८७, वसई-विरार मनपा-१०१ (२), रायगड-१६१ (१८), पनवेल मनपा-१०५ (१), नाशिक-१२२ (१), नाशिक मनपा-२५३ (१०), मालेगाव मनपा-८, नगर-१७७ (२), नगर मनपा-४१ (१), धुले-११४ (१), धुले मनपा-१०६, जलगांव-३१२ (१२), जलगांव मनपा-५७ (१), नंदूरबार-४६ (१), पुणे- ३४० (१२), पुणे मनपा-१,१८२ (२३), पिंपरी चिंचवड मनपा-६७३ (१२), सोलापुर-१६१ (२१), सोलापुर मनपा-६२ (४), सातारा-१३३ (८), कोल्हापुर-१०२ (३), कोल्हापुर मनपा-२७ (३), सांगली-२७ (४), सांगली मिरज कुपवाड मनपा-१०२ (१), सिंधुदूर्ग-१ (१), रत्नागिरी-६३, संभाजीनगर ७८ (२), संभाजीनगर मनपा-५७६ (४), जालना-५५ (१), हिंगोली-५, परभणी-१८, परभणी मनपा-१० (१), लातूर-४४ (४), लातूर मनपा-५३ (१), धाराशिव -१५ (४), बीड-३७, नांदेड-३, नांदेड मनपा-३, अकोला-४५, अकोला मनपा-२३ (१), अमरावती-३२, अमरावती मनपा-२६ (२), यवतमाल-१८ (१), बुलढाणा-७५ (१), वाशिम-६, नागपुर-७९ (७), नागपुर मनपा-१२३ (११), वर्धा-२०, भंडारा-१, गोंदिया-३, चंद्रपुर-१७, चंद्रपुर मनपा-७, गडचिरोली-६ का समावेश है।
अब तक भेजे गए १९ लाख ६८ हजार ५५९ नमूनों में से ३ लाख ९१ हजार ४४० नमुने पॉजिटिव (१९.८८ प्रतिशत) आए हैं। राज्य के ८ लाख ८५ हजार ५४५ लोक होम क्वॉरंटीन में हैं। इसमे ४२ हजार ७३३ लोग संस्थात्मक क्वॉरंटीन में हैं। राज्य में कल २८२ कोरोना रोगियों की मौत दर्ज की गई है। राज्य में मृत्युदर ३.६२ प्रतिशत हैl