Friday, November 22, 2024

स्पेशल

तेल कंपनियों ने अपडेट किए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानें अपने शहर के दाम

नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) का नया रेट अपडेट कर दिया है। इसके अनुसार जहां कुछ शहरों में तेल के दाम बढ़े हैं, वहीं कुछ शहरों में घट भी गए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल सोमवार को 2.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 87.66 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि राहत की बात है कि यह 90 डॉलर के नीचे बना हुआ है।
देश के बड़े शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की कीमत स्थिर है। सरकार ने पिछले पांच महीने से अधिक समय से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। 21 मई,2022 को आखिरी बार राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया था।
बड़े महानगरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये में मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

अन्य शहरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
गुरुग्राम में पेट्रोल 96.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
नोएडा में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.92 रुपये और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर है।
बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
जयपुर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 108.56 रुपये और डीजल 93.80 रुपये प्रति लीटर है।