शिमला
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि जिला के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों के 80 वर्ष से अधिक आयु के 11,116 वरिष्ठ मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार द्वारा देश की निर्वाचन प्रक्रिया में वरिष्ठ मतदाताओं के योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए व्यक्तिगत संदेश पत्र प्रदान किए गए। वह आरकेएमवी महाविद्यालय में 63 शिमला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं उपमंडल निर्वाचन कार्यालय शिमला शहरी द्वारा आयोजित वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों द्वारा लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए दिए गए सहयोग के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए पहली अक्तूबर 2022 को भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाने का फैसला लिया गया है, जिसके अंतर्गत वरिष्ठ मतदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि जिला के सभी मंडलों पर ऐसे आयोजन किए गए तथा 100 वर्ष से ऊपर के वयोवृद्ध मतदाताओं को उनके घरों पर जाकर सम्मानित किया गया। मतदान केंद्र स्तर को बूथ लेवल के अधिकारियों द्वारा भी वयोवृद्ध मतदाताओं को उनके घर जाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि जिला में 100 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 36 मतदाताओं को भी मुख्य निवार्चन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेषित व्यक्तिगत संदेश घर पर जाकर दिए गए, जबकि आरकेएमवी में आयोजित कार्यक्रम में 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 42 बुजुर्गों को व्यक्तिगत संदेश पत्र प्रदत किए गए।
उन्होंने कहा कि हम सभी बुजुर्गो के प्रति आदर भाव रख,े ताकि बृद्धजन समाज में सम्मानपूर्वक जीवनयापन कर सके। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों व 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया के दौनान कई सुविधाएं प्रदान की गई है, ताकि लोकतंत्र की सुदृड़ता के लिए इनकी भागीदारी सुनिश्चित की जा सके इसके तहत व्हील चेयर, रैप, स्वयंसेवकों तथा आने जाने के लिए निशुल्क परिवहन सुविधा एवं कतार रहित मतदान की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि 80 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांग व्यक्ति फॉर्म नंबर 12 घ भरकर बैठे-बैठे अपना मतदान भी कर सकते है। कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित भी किया गया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अंतर्गत दि बिगनर्ज संस्था के कलाकारों द्वारा गीत संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों एवं महाविद्यालयों की छात्राओं को निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में जागरूकता प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त शिमला शिवम प्रताप सिंह द्वारा आरकेएमवी कालेज की छात्राओं तथा वरिष्ठ नागरिकों के साथ मतदान के विषय में सीधा संवाद स्थापित किया इस दौरान उपमंडलाधिकारी शिमला शहरी भानू गुप्ता द्वारा वरिष्ठ नागरिकों का कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आभार व्यक्त करते हुए मतदान के विषय में विस्तृत जानकारी भी प्रदान की। तहसीलदार निर्वाचन राजेन्द्र शर्मा ने भी वरिष्ठ नागरिकों व महाविद्यालय छात्राओं को निर्वाचन प्रक्रियाा से संबंधित विभिन्न जानकारियां प्रदान की गई।