Saturday, November 23, 2024

खेल

गीले आउटफील्ड की वजह से टॉस में देरी, शिखर धवन की निगाह पहली जीत पर

नई दिल्ली : टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया 3 मैचों की वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका से भिड़ने के लिए तैयार है। यह मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। गीले आउटफील्ड की वजह से मैच के समय में बदलाव किया गया था और इसे दोपहर दो बजे से खेला जाना था, लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह से इसे शुरू होने में देरी हो रही है।
शिखर धवन के नेतृत्व में भले ही टीम में युवा चेहरे ज्यादा हो पर जोश में कोई कमी नहीं है और सभी घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करने के बाद यहां तक पहुंचे हैं। जहां एक तरफ टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का मौका है तो वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका की टीम टी20 में मिली हार का बदला लेने के प्रयास में उतरेगी। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हराया था और अब शिखर धवन की कोशिश होगी कि वो वनडे सीरीज में भी रोहित शर्मा जैसी सफलता दोहराने में सफलता हासिल करें।
इसके अलावा साउथ अफ्रीका के लिए अब हर मैच महत्वपूर्ण है। यदि उसे आगामी वर्ल्ड कप में सीधे क्वालीफाई करना है तो वर्ल्ड कप सुपर लीग के तहत खेले जाने वाले बाकी सभी मैचों को जीतना होगा।
वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम
शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अवेश खान, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।