उज्जैन (दिव्य प्रभात) ‘महाकाल लोक’ का लोकार्पण 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों किया जाएगा लेकिन उसके पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल लोक में जितने भी स्थान अंग्रेजी नामों में थे, उन्हें बदल कर हिंदी वैदिक नाम रख दिए गए हैं। इस बात की जानकारी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर दी।
शिवराज ने कहा कि श्रद्धालु और साधु-संतों की भावनाओं को देखते हुए महाकाल लोक के जो नाम पहले अंग्रेजी में बोले जा रहे थे, उन्हें अब बदल कर हिंदी वैदिक नाम कर दिए गए हैं। विजिटर फैसिलिटी सेंटर का नाम बदलकर अब हिंदी वैदिक नाम मानसरोवर होगा। ऐसे ही मिड वे जोन का नाम मध्यांचल होगा। इसी तरह सभी अंग्रेजी नामों को बदल कर हिंदी वैदिक नाम कर दिए गए हैं।
आमंत्रण पत्र के साथ दिए जा रहे पीले चावल
गौरतलब है कि 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। इसके लिए 5 दिन पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उज्जैन शहर के साथ-साथ पूरे प्रदेश को दीवाली जैसा जगमग बनाया जा रहा है। उज्जैन के शहर में आकर्षक लाइटिंग भी की जा रही है। लोकार्पण के कार्यक्रम को लाइव दिखाने की व्यवस्था की जा रही है। लोगों को आमंत्रित करने के लिए आमंत्रित कार्ड के साथ-साथ पीले चावल भी दिए जा रहे हैं।