क्राइम

कोरोना के नाम पर लाखों की ठगी

दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाए और अपने व्यवसाय को  पहुंचाएं आसमान की ओर एवं  दिव्य प्रभात के पोर्टल ग्रुप से अभी जुड़े9458877900

कोरोना के नाम पर पैसा उठाकर 2.38 करोड़ की लैम्बोर्गिनी खरीद ली, फिर हो गया कांड

फ्लोरिडा में एक व्यक्ति को पुलिस गिरफ्तार किया गया. उसका नाम डेविड टी हाइंस है. उसे कोरोना रिलीफ फंड के तहत 3,984,557 डॉलर (करीब 29 करोड़ रुपये) मिले. इसमें से एक बड़ी रकम उसने कार, कपड़े और जूलरी पर खर्च कर दी. अब पुलिस ने उसे तीन और लोगों के साथ गिरफ्तार किया है.
होम|न्यूज़ |भौंचक
कोरोना के नाम पर पैसा उठाकर 2.38 करोड़ की लैम्बोर्गिनी खरीद ली, फिर हो गया कांड

उमा
[email protected]
जुलाई 29, 2020 06:03 PM
कोरोना के नाम पर पैसा उठाकर 2.38 करोड़ की लैम्बोर्गिनी खरीद ली, फिर हो गया कांड
(फोटो सोर्स: Lamborghini.com)
फ्लोरिडा में एक व्यक्ति को पुलिस गिरफ्तार किया गया. उसका नाम डेविड टी हाइंस है. उसे कोरोना रिलीफ फंड के तहत 3,984,557 डॉलर (करीब 29 करोड़ रुपये) मिले. इसमें से एक बड़ी रकम उसने कार, कपड़े और जूलरी पर खर्च कर दी. अब पुलिस ने उसे तीन और लोगों के साथ गिरफ्तार किया है.

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, अमेरिका के फ्लोरिडा के रहने वाले 29 साल के डेविड पर बैंक फ्रॉड का आरोप है. उसने अप्रैल में दूसरे व्यापारियों की तरह, फेडरल पेचेक प्रोटेक्शन प्रोग्राम से आर्थिक मदद की मांग की, ताकि कोरोना महामारी के बीच वो अपने कर्मचारियों को सैलरी दे सके और उसके व्यापार को मदद मिल सक. डेविड ने अपने आवेदन में कहा था कि वो 70 कर्मचारियों के साथ चार व्यापार चलाता था. इसमें चार मिलियन डॉलर खर्च हो गए थे. इसके बाद मई, 2020 से डेविड को लोन प्रोग्राम के तहत पैसे मिलने शुरू हो गए.

उसे तीन इंस्टॉलमेंट में 3,984,557 डॉलर मिले. पैसे मिलने लगे तो उसने और पैसों के लिए आवेदन करना शुरू कर दिया. और आखिरकार, उसने कुल 13,542,741 डॉलर (करीब 100 करोड़ रुपये) की रिक्वेस्ट कर डाली. अधिकारियों का कहना है कि डेविड के फाइनेन्शियल रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि उसने इन पैसों को महंगे कपड़े, महंगी जूलरी, मियामी बीच के रिसॉर्ट पर घूमने और महंगी डेटिंग वेबसाइट पर खर्च कर दिए. 18 मई को उसने मियामी बीच पर 318,497 डॉलर (करीब 2.38 करोड़ रुपये) की एक नीली रंग की लेम्बोर्गिनी खरीदी थी. जिसे उसने खुद के नाम पर और अपने ही एक बिज़नेस एड्रेस पर रजिस्टर करवाया था.

यूएस पोस्टल इंस्पेक्टर का कहना है कि मई से जून के बीच इन खर्चों को देखकर ये नहीं लगता कि ये किसी बिज़नेस उद्देश्य से खर्च किए गए हैं. उधर, डेविड के वकील का कहना है कि डेविड एक लीगल बिजनेस का मालिक था. वो भी लाखों अमेरिकियों की तरह कोरोना महामारी के दौरान आर्थिक रूप से पीड़ित था. व्यापार को बचाने के लिए उसने लोन लिया था.

डेविड ने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर और कंपनी खर्च ज्यादा दिखाकर लोन की मांग की थी. अब धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.l

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram