Sunday, November 24, 2024

स्पेशल

भारतीय स्टेट बैंक में 1600 प्रॉबेशनरी ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदन 12 अक्टूबर तक

नई दिल्ली। बैंक में सरकारी नौकरी या एसबीआइ भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) में प्रॉबेशनरी ऑफिसर के 1600 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए वर्तमान में चल रही आवेदन प्रक्रिया बुधवार, 12 अक्टूबर 2022 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया, वे अंतिम क्षणों में संभावित तकनीकी समस्या से बचने के लिए जल्द से जल्द अपना एसबीआइ पीओ 2022 अप्लीकेशन ऑनलाइन मोड में आधिकारिक वेबसाइट, sbi.co.in पर सबमिट कर लें। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 750 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा, शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि समान ही है। हालांकि, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के साथ-साथ एससी और एसटी श्रेणियों के उम्मीदवारों को शुल्क में पूरी छूट दी गई है।
SBI PO 2022: आवेदन से पहले जानें प्रॉबेशनरी ऑफिसर भर्ती योग्यता
उम्मीदवारों को एसबीआइ पीओ 2022 अप्लीकेशन सबमिट करने के पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा इस भर्ती के लिए निर्धारित योग्यत मानदंडों की जांच अवश्य कर लेनी चाहिए। एसबीआइ पीओ 2022 अधिसूचना के मुताबिक भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के लिए अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट का भी प्रावधान किया गया है। आयु की गणना 1 अप्रैल 2022 से की जाएगी। योग्यता से सम्बन्धित अधिक जानकारी व भर्ती के अन्य विवरणों के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।