स्पेशल

यूपी पीईटी क्वेश्चन पेपर आज और आंसर-की इस तारीख तक संभव, 25 लाख उम्मीदवारों ने दी परीक्षा

नई दिल्ली।उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने यूपी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2022 का आयोजन बीते शनिवार, 15 अक्टूबर और रविवार, 16 अक्टूबर को तक दो-दो घंटों की दो पालियों में किया। यूपी सरकार के विभागों में समूह ग पदों पर वर्ष 2022-23 के दौरान होने वाली भर्तियों के लिए पहले चरण की एक ही भर्ती परीक्षा यानि पीईटी 2022 के लिए 37 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। हालांकि, परीक्षा में दोनो दिनों की कुल चार पालियों में 25 लाख उम्मीदवार ही सम्मिलित हुए, जबकि 12 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा छोड़ दी।
UPSSSC PET 2022: यूपी पीईटी क्वेश्चन पेपर आज संभव
यूपीएसएसएससी द्वारा पिछले वर्ष से आयोजित किए जा रहे यूपी पीईटी के इस साल के दूसरे संस्करण यानि यूपी पीईटी 2022 के आयोजन के बाद सभी चारों पालियों के प्रश्नपत्र जारी करेगा। पिछले वर्ष के ट्रेंड को देखें तो आयोग यूपी पीईटी 2022 क्वेश्चन पेपर PDF को उम्मीदवारों के डाउनलोड के लिए आज यानि सोमवार, 17 अक्टूबर को उपलब्ध करा देगा। उम्मीदवार यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट, upsssc.gov.in पर आज किसी भी समय एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें कि पिछले वर्ष परीक्षा 24 अगस्त को आयोजित की गई थी और आयोग ने क्वेश्चन पेपर उसी दिन देर शाम जारी कर दिए थे।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram