हाइलाइट्स
यूपी के कन्नौज की 102 साल की बुजुर्ग महिला ने सीएम धामी को पत्र भेजा है
पत्र में महिला ने लिखा है कि बुर्जुगों को सम्मान देने की उनकी दूसरों को प्रेरणा देगी
पिछले महीने धामी ने बस स्टैंड पर बैठी इस महिला के पैर छूकर उन्हें चाय पिलाई थी
Uttarakhad News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अक्टूबर महीने में बस स्टैंड पर बैठी एक बुजुर्ग महिला के पैर छुए थे और उन्हें चाय पिलाई थी। यूपी के कन्नौज की रहने वाली 102 साल रामप्यारी चतुर्वेदी ने घर पहुंचकर अब सीएम धामी को पत्र लिखा है। पत्र में धन्यवाद और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।
देहरादून: यूपी के कन्नौज की 102 साल की बुजुर्ग महिला ने उत्तराखंड (uttarakhand news) के सीएम पुष्कर सिंह धामी (pushkar singh dhami) को पत्र भेजकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। पत्र में महिला ने लिखा है कि बुर्जुगों को सम्मान देने की उनकी आदत अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणादायी सिद्ध होगी। असल में, रामप्यारी चतुर्वेदी पिछले महीने यूपी के कन्नौज में अपने घर जाने के लिए बस के इंतजार में अंतरराज्यीय बस टर्मिनस पर अपने बेटे के साथ बैठी थीं। उसी समय पुष्कर सिंह धामी वहां पहुंचे और उनके सामने झुकते हुए उनके पैर छू लिए।
अपने विनम्र स्वभाव के लिए प्रसिद्ध धामी ने महिला से बातचीत भी की और उन्हें चाय भी पिलाई। यह घटना 13 अक्टूबर की दोपहर की है जब धामी व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए अचानक आइएसबीटी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने वहां यात्रियों से बातचीत कर उनकी प्रतिक्रिया भी ली थी।
अब करीब 102 साल की बुजुर्ग स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामप्यारी चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कहा है, आइएसबीटी पर आपने जो सम्मान दिया, चाय पिलाई और पैर छूकर आशीर्वाद लिया, वे क्षण मुझे जीवन भर याद रहेंगे।
उन्होंने आगे लिखा है, ‘….प्रार्थिनी उन क्षणों को ताउम्र याद रखकर आपके उज्जवल भविष्य के लिए परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करती है। इससे समाज में बुजुर्गों के सम्मान की भी प्रेरणा मिलेगी।’
धामी ने महिला का उनकी शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने गंतव्य कन्नौज पहुंचने पर उन्होंने जिस सहृदयता के साथ शुभकामनायें भेजी हैं, उनके लिये वह हृदय से उनका आभार व्यक्त करते हैं। मुख्यमंत्री ने उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की भी कामना की।