Sunday, November 24, 2024

क्राइम

नकली पुलिसवाले बाेले-जेवर उतारो, नहीं तो पांच हजार जुर्माना दो’, …और गहने लेकर फरार हो गए बदमाश

लखनऊ। खुद को पुलिस कर्मी बताकर टप्पेबाज महिलाओं के जेवर उतरवा ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कृष्णा नगर से सामने आया है। जहां बाइक सवार नकली पुलिस वालों ने रेलवे में तैनात अफसर की पत्नी समेत दो महिलाओं को रोक लिया और उनसे जेवर पहनकर चलने पर जुर्माना देने की बात कही।
महिलाओं ने डरकर जेवर उतार दिए, जिसे लेकर बदमाश भाग निकले। सेक्टर डी, एलडीए कालोनी निवासी सरोज सिंह ने बताया कि वह काम से काेटेदार की दुकान पर जाने के लिए निकली थीं। इसी दौरान मानसरोवर गुरुद्वारे के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। दोनों ने खुद को पुलिस कर्मी बताया।
इसके बाद सरोज को जेवर पहनकर बाहर निकलने पर फटकार लगाया। बदमाशों ने कहा कि आए दिन घटनाएं हो रही हैं। जेवर पहनकर चलने पर पांच हजार जुर्माना है। जेवर उतारकर रखिए या जुर्माना जमा कीजिए। यह सुनकर सरोज डर गईं और उन्होंने जेवर उतार दिए।
इसके बाद बदमाशों ने सरोज के हाथ से जेवर ले लिया और उसे पुड़िया में लपेटकर रखने का झांसा दिया। पीड़िता को पता भी नहीं चला और ठगों ने जेवर पार कर दिए और वहां से निकल गए। सरोज ने पुड़िया खोलकर देखा तो उसमें जेवर की जगह कंकड़ रखे थे।
सरोज ने एफआइआर दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। उधर, मानस नगर डीआरएम आफिस के पास रेलवे में अफसर राजीव रंजन की पत्नी सुमित्रा बुधवार सुबह टहलने निकली थीं। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे और खुद को पुलिसकर्मी बता जेवर हड़प लिए।
सीसी फुटेज खंगाल रही पुलिस : नकली पुलिस वालों ने कहा कि अभी थोड़ी देर पहले लूट के बाद एक महिला की हत्या हो गई थी। आप जेवर पहनकर टहल रहे हो। इसके बाद झांसा देकर उनके जेवर लेकर भाग निकले। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस सीसी फुटेज खंगाल रही है।