Saturday, November 23, 2024

अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप की नई चाल, हाउस कमेटी की पूछताछ से बचने के लिए उसी पर दायर किया मुकदमा

वाशिंगटन। अमेरिकी संसद में 6 जनवरी, 2021 को हुई हिंसा की घटना की पूछताछ से बचने के लिए पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने नई चाल चली है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यूएस कैपिटल पर 6 जनवरी के हमले की जांच कर रहे हाउस कमेटी पर मुकदमा दायर किया है। ट्रंप ने यह मुकदमा इसलिए दायर किया है ताकी गवाही देने की आवश्यकता वाले पूछताछ (Summon) से बचा जा सके।
शुक्रवार शाम को दायर मुकदमे में कहा गया है कि पूर्व राष्ट्रपतियों ने अतीत में कांग्रेस के सम्मनों के जवाब में गवाही या दस्तावेज प्रदान करने के लिए स्वेच्छा से सहमति व्यक्त की है। किसी भी राष्ट्रपति या पूर्व राष्ट्रपति को कभी भी ऐसा करने के लिए मजबूर नहीं किया गया है।

गवाही देने के लिए मजबूर करने से है रोकता
ट्रम्प के वकील डेविड ए वारिंगटन ने पूर्व राष्ट्रपति के विचारों की घोषणा करते हुए एक बयान में कहा कि लंबे समय से चली आ रही मिसाल और प्रथा यह मानती है कि शक्तियों का प्रतिबंधित कांग्रेस को राष्ट्रपति को उसके सामने गवाही देने के लिए मजबूर करने से रोकता है।

कमेटी ने मुकदमा दायर किए जाने पर टिप्पणी करने से किया इन्कार
वहीं, कमेटी ने मुकदमा दायर किए जाने पर टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया है। यह मुकदमा ट्रम्प से पूछताछ शुरू करने के लिए कमेटी द्वारा निर्धारित समय सीमा से कुछ दिन पहले दायर किया गया है। यह घटना ट्रम्प की गवाही देने की संभावना को कम करती है। यह देखते हुए कि जनवरी में के अंत में कमेटी के भंग होने की उम्मीद है। कमेटी ने मध्यावधि चुनाव से पहले अपनी अंतिम वर्चुअल सुनवाई के दौरान ट्रम्प को सम्मन देने के लिए वोट किया था।