दिल्ली-जयपुर हाईवे पर पिकअप गाड़ी से टकराई कार, दिल्ली के 4 दोस्तों की मौत, नोएडा में करते थे काम
रेवाड़ी। दिल्ली-जयपुर हाईवे नंबर-48 पर गांव निखरी के निकट तेज रफ्तार कार का टायर फटने अनियंत्रित होकर डिवाइडर कूदकर दूसरी लेन पर चली गई। इसके बाद सामने से आ रही सब्जी से भरी पिकअप गाड़ी से टकरा गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चार दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।
रेवाड़ी पुलिस के अनुसार, दिल्ली के दिल्ली सोनिया विहार के रहने वाले योगेश कुमार, विकास, विशाल व श्याम, वेस्ट होंडा पूर्वी दिल्ली के रहने वाले दीपक शर्मा और शाहदरा मौजपुर के रहने वाले पीयूष शर्मा कार के जरिये दिल्ली से जयपुर जा रहे थे।
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गांव निखरी के निकट उनकी कार का टायर फट गया। कार अनियंत्रित होकर दूसरी लेन पर चली गई और सामने से आ रही सब्जी से भरी पिकअप गाड़ी से टकरा गई। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई इस कारण सभी युवक में उसमें फंस गए।
पीयूष और श्याम की हालत गंभीर
सूचना मिलने के बाद डायल-112 मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को पिकअप से अलग किया और घायलों को तुरंत ट्रामा सेंटर में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने योगेश, विशाल, विकास व दीपक को मृत घोषित कर दिया। पीयूष और श्याम की हालत गंभीर होने पर उन्हें पीजीआइ रोहतक के लिए रेफर कर दिया। दोनों घायलों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
नोएडा की कंपनी में कार्यरत थे सभी युवक
सभी युवक नोएडा की कंपनी में कार्यरत थे। नोएडा से ही सीधे जयपुर घूमने के लिए निकले थे। युवकों ने जयपुर जाने की सूचना भी स्वजन को नहीं दी थी। सूचना के बाद स्वजन रेवाड़ी पहुंचे। दोनों घायलों को उपचार के लिए स्वजन दिल्ली ले गए और वहीं अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिए।