Wednesday, November 27, 2024

क्राइमराज्य

आफताब अब नहीं छिपा सकेगा श्रद्धा हत्याकांड से जुड़े राज, आज होगा नार्को टेस्ट

नई दिल्ली। मुंबई की युवती श्रद्धा मर्डर केस में कानून की कसौटी पर कसे जाने वाले सबूतों की तलाश में सोमवार को आरोपित ब्वॉयफ्रेंड आफताब अमीन पूनावाला का नार्को टेस्ट हो सकता है। बताया जा रहा है कि आफताब ने श्रद्धा वालकर की हत्या क्यों की? उसके शरीर के टुकड़े कहां-कहां पर फेंके? हत्या करने की नौबत क्यों आई? क्या वह नशा करता है? इसके अलावा कई बड़े और अहम सवालों के जवाब आफताब से लेने की कोशिश होगी।
गौरतलब है कि नार्को टेस्ट अमूमन हत्या से जुड़े मामले में होता है, जिसकी मदद से बेहद हाईप्रोफाइल या उलझा देने वाले मामलों की जांच में मदद मिलती है। श्रद्धा मर्डर केस में भी दिल्ली पुलिस कई सवालों के जवाब लेने के बाद या इसके जरिये जांच में तेजी ला सकती है।
कैसे थे श्रद्धा और आफताब के बीच संबंध और क्यों खराब हुए?
नार्को टेस्ट में हत्यारोपित आफताब से पूछे जाने वाले सवालों में श्रद्धा और उसके संबंधों को लेकर सवाल किए जाएंगे। इस दौरान यह सवाल भी अहम होगा कि आखिर हत्या अचानक की या फिर पूरी प्लानिंग के साथ की गई? इसके अलावा, वह श्रद्धा से कैसे और कैसे मिला? उसने श्रद्धा को कैसे मारा? और शव के टुकड़ों के अलावा हथियार और मोबाइल फोन कहां पर फेंके? यह सवाल भी नार्कों टेस्ट में रखे जाएंगे।
नार्को टेस्ट के बाद 22 को पेशी, रिमांड बढ़ाने की होगी मांग
कोर्ट के आदेश पर रोहिणी स्थित फारेंसिक साइंस लैब में आरोपित आफताब के नार्को टेस्ट के बाद 22 नवंबर को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पेशी के दौरान पुलिस जांच के लिए और समय मांग सकती है और रिमांड बढ़ाने की अपील कर सकती है। हालांकि थाना पुलिस को इस दौरान अधिकतम चार दिन की ही रिमांड मिल पाएगी।