लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ गुजरात के विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सोमवार को तीन चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर जनता दरबार में लोगों की समस्या सुनने के बाद गुजरात के दौरे पर रवाना होंगे।
गुजरात में दो चरण में एक तथा पांच दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के क्षेत्रों को सीएम योगी आदित्यनाथ मथ रहे हैं। बीते शुक्रवार को मोरवी, भरूच तथा सूरत में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गुजरात के दूसरे दौरे में भी तीन जनसभा को संबोधित करेंगे।
छोटा उदयपुर, खेड़ा एवं पोरबंदर में चुनावी सभाएं
सीएम योगी आदित्यनाथ की आज छोटा उदयपुर, खेड़ा एवं पोरबंदर में चुनावी सभाएं होंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुजरात दौरे के लिए 11:40 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना होंगे। वह 1.25 बजे बडोदरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद करीब दो बजे से छोटा उदयपुर जिला पहुंचेंगे। यहां के रेवाजिन,नसवाड़ी क्षेत्र में तीन बजे तक उनकी सभाएं हैं। इसके बाद करीब चार बजे उनका खेड़ा जिले में आगमन का कार्यक्रम है। सीएम योगी आदित्यनाथ खेड़ा जिले के सिद्धि विनायक, महमेदाबाद तथा खटराज चोकडी में जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसके बाद करीब 5:45 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट। यहां से रवाना होने के बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मस्थान पोरबंदर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पोरबंदर में भी चुनावी सभा का कार्यक्रम है। वह पोरबंदर में सात से 7:45 बजे तक सभा करेंगे। पोरबंदर के चौपाटी पार्टी स्लॉट उनकी चुनावी सभा तथा नुक्कड़ सभा का कार्यक्रम है। सोमवार को तीन जिलों में सभाएं करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लखनऊ वापसी का कार्यक्रम है। पोरबंदर एयरपोर्ट से आठ बजे रवाना होकर करीब 10:15 बजे रात में सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ पहुंचेंगे।