बेंगलुरु। कर्नाटक के मंगलुरु ऑटोरिक्शा विस्फोट का आरोपी मोहम्मद शरीक का परिवार सोमवार को फादर मुलर अस्पताल पहुंचा। इसी अस्पताल में आरोपी मोहम्मद शरीक भर्ती है। शनिवार को आरोपी के घर की तलाशी ली गई। पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि उसके आतंकी संबंध हैं। राज्य की राजधानी बेंगलुरु से 370 किलोमीटर दूर मेंगलुरु में चुनाव से कुछ महीने पहले विस्फोट की घटना हुई है। वहीं, सूत्रों के अनुसार अब इस मामले की जांच एनआईए (NIA) को सौंपे जाने की संभावना है।
परिवार के सदस्यों से भी की जा सकती है पूछताछ
मंगलुरु ऑटोरिक्शा विस्फोट मामले में पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने कहा कि यदि वे (परिवार वाले) बताते हैं कि यह वही व्यक्ति है जिस पर हम संदेह कर रहे हैं, तो परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की जाएगी। साथ ही कहा कि परिवार के एक पुरुष और तीन महिला सदस्यों ने उनसे मुलाकात की है। इस मामले की जांच चल रही है।
पिछले दिनों पुलिस ने कहा कि ऑटो रिक्शा में यात्री शरीक कम तीव्रता का इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) ले जा रहा था। वाहन के अंदर बैटरियों से लगा एक जला हुआ प्रेशर कुकर मिला है।
पुलिस ने बताया आतंकी घटना, केंद्रीय एजेंसियां भी कर रहीं जांच
पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया है। रविवार को पुलिस ने दावा किया कि संदिग्ध की पहचान मोहम्मद शरीक (24) के रूप में हुई है। वह सितंबर 2022 से फरार था पुलिस ने पुष्टि की कि यह गंभीर नुकसान पहुंचाने के इरादे से किया गया आतंकी घटना थी। कर्नाटक पुलिस केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर इसकी जांच कर रही है। पुलिस ने कहा कि शरीक बयान देने के लायक नहीं है। घायल ऑटो चालक भी अस्पताल में है।