LPG Gas Cylinder Price Today : देशभर मे आज से गैस सिलेण्डर के नए रेट जारी बैठक के बाद नया रेट लागू
- Sg [12/12, 1:07 pm] LPG Gas Cylinder Price Today:- इंडेन, एचपी जैसी गैस सिलेंडर कंपनियों और भारत जैसी कंपनियों ने अपने उपभोक्ताओं के लिए एलपीजी की कीमतों में भारी कमी करके अपने ग्राहकों को सीधा लाभ प्रदान किया है।
[12/12, 1:08 pm] 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती से बड़ी राहत मिली है। जिसके चलते अब कमर्शियल एलपीजी गैस उपभोक्ताओं को सिलेंडर खरीदने के लिए कम पैसे देने होंगे। इससे जुड़ी पूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से विस्तार से पढ़ें।
[12/12, 1:08 pm] आपको बता दें कि कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें लगातार गिर रही हैं। कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर पिछले चार महीनों में 275 रुपये तक सस्ता हो गया है, जिससे कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर यूजर्स को बड़ी राहत मिली है। इन कीमतों में हर महीने बदलाव किया जाता है। इंडेन के 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में दिल्ली में 115.5 रुपये की कटौती की गई है। कोलकाता में 113 रुपये, मुंबई में 115.5 रुपये और चेन्नई में 116.5 रुपये की भारी कटौती की गई है
[12/12, 1:08 pm] Sandhya: घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर उपयोगकर्ताओं के लिए कोई रियायत नहीं दी गई है। जिसके चलते 6 जुलाई 2022 से घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में अभी भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसे लेकर लोगों में हड़कंप मचा हुआ है क्योंकि लंबे समय से इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें अभी भी 1,000 के निशान से ऊपर चल रही हैं।