Sunday, November 24, 2024

राजनीतिराज्यवायरल न्यूज़

Muzaffarnagar News: गुर्जर समाज में नाराजगी, 2024 में भाजपा को सबक सिखाने का एलान

sg    जानसठ/ककरौली। नव निर्वाचित खतौली विधायक मदन भैया के काफिले को भंगेला चेक पोस्ट पर रोकने से गुर्जर बहुल गांव अहरोड़ा और ढांसरी में गुर्जर समाज ने पंचायत की। गुर्जर समाज के लोगों ने कहा कि 2024 में भाजपा उखाड़ फेकेंगे। समाज के जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस-प्रशासन का रवैया निराशाजनक है।

शनिवार को नवनिर्वाचित खतौली विधायक मदन भैया का खतौली में घुसने से पहले ही भंगेला चेकपोस्ट पर रोकने की जैसे ही खबर देहात में लगी, तो गुर्जर बहुल गांव में इसे लेकर रोष व्याप्त गया। गांव अहरोड़ा और ढांसरी में गुर्जर समाज की पंचायत हुई। वक्ताओं ने कहा कि पुलिस-प्रशासन की हरकत को गुर्जर समाज बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा। 2024 में भाजपा के खिलाफ वोट पड़ेगा। इस मौके पर तेजपाल भड़ाना, मास्टर मनवीर सिंह, हिम्मत सिंह, नाहर सिंह, महाराज सिंह, पुष्पेंद्र गुर्जर, राजू गुर्जर, ओमबीर ठेकेदार आदि उपस्थित रहे।

 उधर, ककरौली के गांव दरियापुर में विपिन कुमार के आवास पर गुर्जर समाज की पंचायत हुई। इसमें अरुण प्रधान, विपिन पोसवाल, नीरज गुर्जर, मोहित पंवार, मास्टर नरेंद्र, जयकरण सिंह, वेदराम, विनोद, चुन्नू खरपोड़, सोनू डायरेक्टर खरपोड़, संजय प्रधान मीरावाला, जयवीर मीरावाला, हरेंद्र चेयरमैन, पूर्व डायरेक्टर तिलकराम आदि ने अपने विचार रखे।