नई दिल्ली। अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 देशभर में तो नोट छाप ही रही है। साथ ही दुनियाभर में भी छप्परफाड़ कमाई कर रही है। सोमवार को भी दृश्यम 2 का कलेक्शन शानदार रहा। फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में अक्षय कुमार की तीन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। आज का दिन फिल्म के लिए और भी खास है क्योंकि मंगलवार को दृश्यम 300 करोड़ क्लब में एंट्री कर जाएगी।
300 करोड़ से दृश्यम 2 बस इतनी दूर
दृश्यम 2 ने अपने चौथे वीकेंड पर भी अच्छा परफॉर्म किया और इसके साथ ही फिल्म कमाई के मामले में एक कदम और आगे बढ़ गई है। Koimoi की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को दुनियाभर में दृश्यम 2 का बॉक्स ऑफिस ग्रॉस कलेक्शन 297.50 करोड़ हो गया है। भारत में फिल्म का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 247.50 करोड़ रहा और ओवरसीज फिल्म ने 50 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कमाई 297.50 करोड़ पहुंच गई यानी फिल्म आज या कल तक 300 करोड़ क्लब में एंट्री कर जाएगी।
अक्षय कुमार तीन फिल्मों को दी मात
वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में दृश्यम 2 ने अक्षय कुमार की तीन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को मात दे दिया है। इनमें मिशन मंगल, सूर्यवंशी और हाउसफुल 4 शामिल है। मिशन मंगल ने दुनियाभर में 287.18 करोड़ कमाए थे, जबकि हाउसफुल 4 ने 291.80 करोड़ कमाए थे। वहीं, सूर्यवंशी का लाइफ टाइम कलेक्शन 291.14 करोड़ था।
मंडे टेस्ट में पास हुई दृश्यम 2
देशभर में दृश्यम 2 के कलेक्शन की बात करें तो रविवार के मुकाबले फिल्म का कलेक्शन सोमवार को कुछ कम रहा, लेकिन फिर भी फिल्म ठीक-ठाक कलेक्शन करने में कामयाब रही है। सोमवार को दृश्यम 2 ने देशभर के बॉक्स ऑफिस पर लगभग 2.50 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। इसके साथ ही भारत में दृश्यम 2 का लाइफ टाइम नेट केलक्शन 212.25 करोड़ हो गया है। दृश्यम 2 का अब तक का डॉमेस्टिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इस तरह है…
पहला दिन- Rs. 15.38 करोड़
दूसरा दिन- Rs. 21.59 करोड़
तीसरा दिन- Rs. 27.17 करोड़
चौथा दिन- Rs. 11.87 करोड़
पांचवां दिन- Rs. 10.48 करोड़
छठवां दिन- Rs. 9.55 करोड़
सातवां दिन- Rs. 8.62 करोड़
आठवां दिन- Rs. 7.87 करोड़
नौवां दिन- Rs. 14.05 करोड़
दसवां दिन- Rs. 17.32 करोड़
ग्यारहवां दिन-Rs.1.47 करोड़
बारहवां दिन- Rs. 5.44 करोड़
तेरहवां दिन- Rs. 5.15 करोड़
चौदहवां दिन- Rs. 4.31 करोड़
पंद्रहवां दिन- Rs. 4.45 करोड़
सोलहवां दिन-Rs.8.45 करोड़
सत्रहवां दिन- Rs. 10.39 करोड़
अठारहवां दिन-Rs. 3.05 करोड़
उन्नीसवां दिन- Rs. 2.53 करोड़
बीसवां दिन- Rs.2.11 करोड़
इक्कीसवां दिन-Rs.1.84 करोड़
बाइसवां दिन- Rs. 2.62 करोड़
तेइसवां दिन- Rs. 4.67 करोड़
चौबीसवां दिन- Rs. 6.16 करोड़
पच्चीसवां दिन- Rs. 2.50 करोड़
दृश्यम 2 की कुल कमाई~ Rs. 212.25 करोड़