Sunday, November 24, 2024

राज्य

कानपुर में व‍िकास दुबे के रिश्तेदार ने की कल्याणपुर ब्लाक प्रमुख के भतीजे की गोली मारकर हत्या

कानपुर। बिकरू कांड के मास्टर माइंड विकास दुबे के रिश्तेदार ने बिल्हौर नानामऊ घाट के पास ढाकापुरवा गांव में खेत को लेकर हुए विवाद में कल्याणपुर ब्लाक प्रमुख के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी। फायर और घायल युवक का शोर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुटी और चौतरफा घेराबंदी करके हत्यारोपित पिता-पुत्र को दबोच लिया। आरोपितों को पीटने के बाद पुलिस के सिपुर्द कर दिया। पुलिस घायल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
खेत को लेकर शुरु हुए व‍िवाद में हत्‍या
-पुलिस हत्यारोपित पिता-पुत्र से पूछताछ कर रही है। कल्याणपुर ब्लाक प्रमुख अनुराधा अवस्थी का नानामऊ का मजरा ढाकापुरवा में मायका है।
-अनुराधा के भाई दिनेश कुमार द्विवेदी उर्फ बबलू के गांव से एक किलोमीटर की दूरी पर खेत हैं। दिनेश के दो बेटों में बड़ा 27 वर्षीय शरद द्विवेदी बीटेक की पढ़ाई करने के बाद बिल्हौर में ही इलेक्ट्रिक की दुकान चलाता था।
-सोमवार को आलू की फसल की रखवाली के लिए शरद अपने चाचा प्रवीन द्विवेदी उर्फ गुड्डू के साथ गया था।प्रवीन के मुताबिक खेत पहुंचने पर बिकरू कांड के मुख्य आरोपित विकास दुबे के रिश्तेदार जयंत और उनका बेटा हिमांशु अपने खेत में मौजूद थे।
-चाचा-भतीजे को देखते ही पड़ोसी पिता-पुत्र ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जिसका गुड्डू ने विरोध किया तो पिता-पुत्र ने तमंचे और पिस्टल से फायरिंग कर दी।
-फायर होते ही गुड्डू नीचे बैठ गए और एक गोली शरद के सीने में बाएं तरफ जा धंसी। गोली लगते ही वह गिर गया। जिस पर गुड्डू शोर मचाते हुए गांव की ओर भागे।
-गांव वालों की मदद से घेराबंदी करके ग्रामीणों ने पिता-पुत्र को दबोचा और पीटा। जिसमें जयंत का सिर भी फट गया। सूचना पर बिल्हौर पुलिस ने शरद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई।
-जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्यारोपित पिता-पुत्र से पूछताछ शुरू की है। पुलिस हत्यारोपित और मृतक को पारिवारिक बता रही है जबकि मृतक के स्वजन इस बात से इन्कार कर रहे हैं।
वर्चस्व बढ़ाने के लिए करता था दबंगई
ग्रामीणों के मुताबिक जयंत गांव में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए आए दिन दबंगई करता था। इससे पूर्व में भी वह कई बार फायरिंग कर चुका है। ग्रामीणों के मुताबिक उसके खिलाफ कई मुकदमे भी दर्ज हैं। हालांकि मृतक का परिवार किसी भी तरह की पुरानी रंजिश या पुराने विवाद से इन्कार कर रही है।