Sunday, November 24, 2024

राष्ट्रीय

कांग्रेस सरकार बनने पर 100 रुपए में मिलेगी 100 यूनिट बिजली, पूर्व सीएम कमलनाथ का ऐलान

 

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने आज कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रदेश में मौजूदा सरकार द्वारा बंद की गई 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली देने वाली योजना को बहाल कर दिया जाएगा। कमलनाथ ने आज अपने ट्वीट में कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा बंद की गई 100 रूपये में 100 यूनिट बिजली देने वाली योजना को मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही फिर बहाल किया जाएगा।

कमलनाथ के पिछले कई दिन से ऐसे ट्वीट सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों की कर्जमाफी की जाएगी। इसके बाद उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार बनने पर पुरानी पेंशन स्कीम को लागू किया जाएगा। इसके बाद कल भी उनका एक ऐसा ही ट्वीट सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश में पुलिस के साप्ताहिक अवकाश भी दोबारा शुरु कर दिए जाएंगे। राज्य में अगले साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।