Monday, November 25, 2024

राज्यवायरल न्यूज़

सीएम धामी ने देहरादून को दी 10 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात, टिकट लेकर बने मुसाफिर

उत्तराखंड ने ग्रीन ट्रांसपोर्ट सेवाओं की ओर तेजी से कदम बढ़ाया है. शनिवार को 10 और इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हुआ.

देहरादून: शनिवार को देहरादून को दस इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिली है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से देहरादून स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत 10 इलेक्ट्रिक बसों का विस्तारित मार्ग आईएसबीटी से मालदेवता एवं आईएसबीटी से सहसपुर रोड के संचालन का शुभारम्भ किया. मुख्यमंत्री ने टिकट लेकर घंटाघर तक बस में यात्रा भी की. स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत 20 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन देहरादून में पहले से ही किया जा रहा है. उन्होंने सीईओ स्मार्ट सिटी/जिलाधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका को निर्देश दिये कि यह तय किया जाये कि इन बसों के आने-जाने की टाइमिंग लोगों को पता हो.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत अब जो 30 इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जा रही हैं. इससे देहरादून के विभिन्न यात्रा मार्गों पर जाने के लिए यात्रियों को काफी सुविधा होगी. यात्रियों को आवागमन के लिए सहज एवं सरल सुविधा मिलेगी. इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से पर्यावरण भी प्रदूषित नहीं होगा. ग्रीन एवं क्लीन सिटी के लिए भी इन बसों के संचालन से मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक बस के संचालन का मुख्य उद्देश्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देना है. इन बसों के संचालन से वायु एवं ध्वनि प्रदुषण कम होगा.