राज्यस्पेशल

Multilayer Farming: इस तकनीक को अपनाएं किसान, एक साथ 4 फसलें बोकर पाएं 5 गुना अधिक फायदा

 

Multi Layer Farming: कृषि (Agriculture) भारत की अधिकांश जनंसख्या के लिए जीविका का स्त्रोत है. सरकार लगातार अपने अन्नदाताओं (Farmers) को फायदा पहुंचाने के लिए तरह तरह की योजनाओं को लांच करती रहती है. किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई तरह के जागरूकता प्रोग्राम भी चलाए जाते हैं. कृषि की ऐसी कई तकनीकहैं जिनसे किसानों की आय को बढ़ाया जा सकता. आज हम आपको ऐसी ही एक तकनीक के बारे में बताएंगे जिससे किसानों की आय (Income) में वृद्धि होगी. इस तकनीक को मल्टीलेयर फार्मिंग (Multilayer Farming) कहते हैं.

मल्टीलेयर फार्मिंग को जानिए
मल्टीलेयर फार्मिंग के नाम से ही पता चल रहा है कि ऐसी खेती जिमसें एक ही स्थान पर एक ही समय में कई तरह की खेती (Farming) करना. इस तरह की कृषि में 3-4 फसलों की खेती एक साथ की जाती है. इसके लिए किसान पहले ऐसी फसल को बोएं जो जमीन के अंदर उगती हो, उसके बाद उसी खेत मे सब्जी (Vegetables) या अन्य कृषि कर सकते हैं.

छोटे किसानों के लिए फायदेमंद
यह कृषि छोटे और मध्यमवर्गीय किसानों के लिए बहुत लाभकारी है. जिन किसानों (Farmers) के पास जमीन कम होती है वो कम जगह पर भी एक साथ अलग-अलग फसलों की पैदावार कर सकते हैं. इस खेती में लागत बहुत कम होती है. अन्य फसलों के मुकाबले खर्च भी कम आता है. इस खेती से फायदा लागत से पांच गुना तक है. विशेषज्ञों के अनुसार अगर इस कृषि में किसी जमीन पर लागत एक लाख आती है तो किसान आराम से 5 लाख तक लाभ कमा सकता है.