राजनीतिराष्ट्रीय

वर्ष 2014 के बाद 6 हजार आतंकियों ने किया सरेंडर, आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, “आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में मोदी सरकार कामयाब रही हैं। मोदी सरकार ने आतंकवाद के खात्मे के लिए कई बड़े कदम भी उठाए हैं। उन्होंने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की घटनाओं में 168 फीसदी की कमी आई हैं। और वर्ष 2014 के बाद 6 हजार आतंकियों ने सरेंडर भी किया हैं।“

 

अनुराग ठाकुर ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि वर्ष 2016 का सर्जिकल स्ट्राइक, वर्ष 2019 में बालाकोट का हमारा एक्शन इसके जीते जागते प्रमाण हैं। और कहा कि हमें उनसे नसीहत नहीं चाहिए। वहीं पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल का बिलबिलाना और किसी विदेशी देश के नेताओं का बोलना यह दिखाता है कि भारत ने आतंक के खिलाफ कितनी सख्त कार्रवाई की हैं।

 

उन्होंने आगे कहा कि नॉर्थ ईस्ट में शांति, बोडो एग्रीमेंट, एनएलएफटी एग्रीमेंट, बीआरयू एग्रीमेंट, कारबी और असम-मेघालय ट्रीटी इसके प्रमुख उदाहरण है। आतंकवाद के खिलाफ कानून बनाने में भी मोदी जी अति महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। पूरी दुनिया को एकजुट करना, नो मनी फॉर टेरर जैसे सांगठनिक काम किया। आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना। अफस्पा एक्ट को हमने नॉर्थ ईस्ट के ज्यादातर जगहों से हटा दिया, असम के भी 60 फीसदी जगहों से हटाया गया।“

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram