Sunday, November 24, 2024

राज्य

मुआवजे के लिए महीने में करें प्राइवेट एजेंसी का इंतजाम

 

लुहरी जल विद्युत परियोजना के निर्माण से प्रभावित लोगों की समस्याओं को लेकर आयोजित बैठक में उठाई मांग

लुहरी जल विद्युत परियोजना निर्माण कार्य के कारण आम जनता ग्राम पंचायत नीरथ, देलठ, दत्तनगर व सारी समस्याओं को लेकर एक बैठक का आयोजन रामपुर में किया गया। इसकी अध्यक्षता एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने की। बैठक में उच्च न्यायालय के प्राप्त आदेशों के अनुपालना तथा संयुक्त किसान संघर्ष समिति लुहरी जलविद्युत से प्राप्त प्रस्ताव में दर्शायी गई मदो ंके संदर्भ में किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त बैठक में विभिन्न प्रकार के मुद्दों पर चर्चा की गई। परियोजना निर्माण में फसलों के हो रहे नुकसान में छूटे हुए व्यक्तियों के सर्वे करने के बारे में चर्चा हुई। एसडीएम ने जानकारी दी कि परियोजना के निर्माण कार्य के कारण ग्राम पंचायत निरथ देलठ में नौ करोड़ की राशि प्राप्त हो गई है तथा पात्र व्यक्तियों को उक्त राशि का आबंटन किया जा चुका है। छोटे बच्चे की सर्वे रिपोर्ट तैयार की जा रही है। सप्ताह के भीतर उपायुक्त को आगामी कार्यवाही हेतु प्रेषित की जाएगी, तदोपरांत बैठक में परियोजना प्रभावित रोजगार को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार दिया जाने बारे में चर्चा की गई।

परियोजना के निर्माण कार्य के कारण मकानों में दरारे आने के बारे परियोजना प्रबंधन को आदेश दिए गए कि मकानों में आई दरारों का मुआवजा हेतु एक प्राइवेट एजेंसी की व्यवस्था एक माह के भीतर करें। चर्चा के उपरांत उपमंडल अधिकारी रामपुर द्वारा प्रतिनिधि वन विभाग रामपुर व परियोजना प्रबंधक को आदेश दिया कि वह व्यक्तिगत तौर से उच्च अधिकारियों से सभी औपचारिकता को पूर्ण कर एक माह के भीतर नरोरा ग्रामवासियों की रक्षा हेतु काम आरंभ किया जाए। ग्राम पंचायत बैलट के लिए एंबुलेंस बारे चर्चा उपरांत उपमंडलाधिकारी रामपुर द्वारा परियोजना प्रबंधक को आदेश दिए कि परियोजना प्रभावित क्षेत्र में एंबुलेंस की सुविधा व्यक्तिगत तौर पर उपलब्ध कराई जाए। बैठक में उपमंडल पुलिस अधीक्षक रामपुर अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग विद्युत विभाग रामपुर सुनील चौधरी, परियोजना प्रबंधक लुहरी जल विद्युत परियोजना तहसीलदार रामपुर ननखरी विषय विशेषज्ञ कृषि उद्यान प्रधान ग्राम पंचायत में देलठ प्रधान संघर्ष समिति लुहरी जल विद्युत परियोजना आदि उपस्थित रहे।