Thursday, October 10, 2024

राज्य

अब से जींस टीशर्ट ना पहन कर आए दफ्तर में अफसर

दिव्य प्रभात व्हाट्सएप ग्रुप से अभी Jude 945 8877 900 एवं दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाएं और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओरl

 एक नजर विज्ञापन की ओर

अग्रवाल स्वीट्स में जाकर और भी प्रतिष्ठानों का मजा ले सारी मिठाइयों का जरूर एक बार सेवन आइए हम आपको दिखाते हैं क्या-क्या बनता है स्पेशल agrwaal sweets में

Its yuummy and delicious

अग्रवाल स्वीट का शुद्ध देसी घी से निर्मित बना घेवर

दुकान है पूर्ण तरह से स्वच्छ एवं पूर्ण वातानुकूलित

अग्रवाल स्वीट्स में जाकर और भी मिठाइयों का सेवन जरूर करें

हमारे यहां सारी तरह की मिठाइयां मिलती है रसगुल्ला काला, रसगुल्ला सफेद,, काजू कतली, मिल्क केक अपने हाथ से तैयार हुई शुद्ध देसी घी से निर्मित मिठाइयों का सेवन कीजिए hundred percent Shuddh se Nirmit🌹🌹🌹8171703720 proprietor कार्तिक अग्रवाल.

Read this news

ग्वालियर कमिश्नर का आदेश, जींस-टीशर्ट में दफ्तर न आएं अफसर

ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर संभाग के संभागीय कमिश्नर ने ऐसा आदेश जारी किया है, जिससे पूरे संभाग के सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा दिया है. ग्वालियर संभाग के कमिश्नर बीएम ओझा ने आदेश निकाला है कि संभाग के तहत आने वाले सभी जिलों में स्थित सरकारी दफ्तर के अधिकारी और कर्मचारी शालीन और फॉर्मल ड्रेस में ही दफ्तर आएं. अगर ऐसा नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

कमिश्नर बीएम ओझा ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि अक्सर देखने में आता है कि अलग-अलग सरकारी बैठकों में शासकीय अधिकारी और कर्मचारी ऐसे कपड़े पहनकर आते हैं जो उनके पद के अनुरूप नहीं होते. जबकि शासकीय कर्मियों के लिए जो नियम बने हुए हैं उनमें से एक पद के अनुरूप वस्त्रों का नियम भी है.

उन्होंने बताया, ‘हाल ही में मैं और आईजी साहब अशोकनगर जिले के दौरे पर थे. वहां बैठक में एक अधिकारी फेडेड जींस पहन कर आ गए. मुख्यमंत्री, चीफ सेक्रेटरी या कलेक्टर साहब की बैठक होती है तो उसमे देखने में आया है कि कुछ अधिकारी सही वस्त्र पहनकर नहीं आते हैं. मंदसौर में हुई एक ऐसी ही बैठक में एक अफसर टीशर्ट पहन कर आ गए थे जो गलत था.’

  • कमिश्नर ने कहा, ‘कई अफसर कोर्ट में भी ऐसे कपड़े पहन कर जाते हैं जैसे वहां कोई किस्सा सुनने गए हों जबकि वकील वहां ड्रेस में होते हैं. इसलिए मैंने ये आदेश निकाला है कि सभी शासकीय सेवक शालीन और फॉर्मल ड्रेस पहनें. अगर ऐसा करते हैं तो अच्छा है लेकिन इसका पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.’l