देवी-देवताओं को ठहराने और खाने-पीने की सता रही चिंता, शिवरात्रि मेले के आयोजन को लेकर बनाई रणनीति
सर्व देवता सेवा समिति की कार्यकारिणी की बैठक शिव पाल शर्मा अध्यक्ष की अध्यक्षता में संस्कृति सदन देवसदन में आयोजित की गई। इस बैठक में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला 2023 के संबंध में समस्त कारदारों ने सुझाव दिया कि जो देवी-देवता शिवरात्रि के दौरान स्कूलों में और अन्य संस्थाओं में ठहराए जाते हंै। उन देवी-देवताओं को देवसदन में बैठाने और भोजन बनाने की व्यवस्था कैसे की जाए, के बारे में चर्चा की गई। प्रशासन द्वारा जो साधारण सभा रखी जाएगी। उस समय इस संबंध में कारदारों के सुझावों को रखा जाएगा, जहां तक पड्डल में जहां देवी-देवता बैठते हैं, वहां भवन का निर्माण हो रहा है और उसकी सामग्री वहीं पर पड़ी हुई है, के बारे में प्रशासन को अवगत करवा दिया गया है और जिन देवी-देवताओं का स्थान बाधित हुआ है।
उनको पड्डल में देव समिति द्वारा जो स्थान चिन्हित किया गया और प्रशासन उस स्थान को बनाने के लिए कार्रवाई कर रहा है। इस पर कारदारों ने अपनी सहमति जताई। कारदार खीमा राम ने गत साधारण सभा में मांग रखी थी कि प्रदेश स्तर पर कारदार देव समिति का गठन होना चाहिए, जिसमें समस्त कारदारों ने अपनी सहमति प्रकट की। इसके बारे में शीघ्र ही अन्य जिलों के कारदारों के अध्यक्षों से संपर्क किया जाएगा और जल्दी ही इसके गठन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बैठक में वरिष्ठ उपप्रधान भीम चंद, सरोच उपप्रधान, मोहन लाल, गोबिंद ठाकुर, सलाहकार युद्ध कुमार, संगठन सचिव लेख राज पटियाल, राजू राम संयुक्त सचिव भीम देव, प्रेस सचिव मनोज कुमार, शेष राम, बाला राम, मथरा प्रसाद, छींजू राम, गोबिंद राम, बूधे राम, राकेश कुमार, सूरत राम इत्यादि इत्यादि ने भाग लिया।