*मन की बात कार्यक्रम से हमें मिलती है एक दिशा-रेखा आर्या*
*कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के उद्बोधन को जन-जन तक पहुंचाने कि कार्यकर्ताओ से की अपील*
*देहरादून*:आज प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या तपोवन मण्डल के भगत सिंह कॉलोनी पहुंची जहां पर कैबिनेट मंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात संवाद कार्यक्रम को रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ,पार्टी कार्यकर्ताओं और देवतुल्य जनता के साथ सुना।मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की।इस दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन को जन-जनतक पहुंचाने और उसके संकल्प की बात कही।कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी ने लोकल उत्पादों को बढ़ावा देने एवं आत्मनिर्भर भारत को लेकर महत्वपूर्ण बातें बताईं।इसके साथ ही उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान की सफलता सहित देश की उपलब्धियों, प्रेरणादायक एवं ज्ञानवर्द्धक बातों का उल्लेख किया, साथ ही कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सभी से पुनः सावधानी बरतने की अपील की। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कहा की प्रधानमंत्री के मन की बात देश के लिए कुछ कर गुजरने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने मन की बात कार्यक्रम में कभी राजनीति पर बात नहीं की, उन्होंने हमेशा राष्ट्र की बात ,समाज की बात की। मन की बात कार्यक्रम से हमें एक दिशा मिलती है। मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती भी है।कहा कि भले ही वह अब हमारे बीच नही हैं लेकिन फिर भी उनके आदर्श व दिखाए गए मार्ग हमारे लिए प्रेरणा का कार्य करते है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए सभी से एहतियात बरतने की अपील की और कहा कि सभी लोग बूस्टर डोज अवश्य लगाए। कोरोना से डरने की नही बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ता व स्थानीय जनता उपस्थित रही।