कोविड 19राज्यराष्ट्रीयवायरल न्यूज़

नेजल वैक्सीन की कीमत का खुलासा, जानें आपको कितने में पड़ेगी iNCOVACC की एक खुराक

sg 

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते खतरे की बीच भारत में नाक से दी जाने वाली दुनिया की पहली वैक्सीन को लगाने की मंजूरी मिल गई है। इस वैक्सीन का नाम iNCOVACC है। सरकार से मंजूरी के बाद कोविन ऐप के जरिए इस वैक्सीन को बुक कराया जा सकता है। हालांकि अभी ये वैक्सीन निजी अस्पतालों में ही उपलब्ध है। भारत बायोटेक के इंट्रानेजल वैक्सीन iNCOVACC की एक खुराक की कीमत का भी खुलासा हो गया है। iNCOVACC की एक खुराक की कीमत 800 रुपए होगी। निजी अस्पतालों में 5% जीएसटी भी वसूला जाएगा। निजी अस्पतालों को कोविड-19 वैक्सीन की प्रत्येक खुराक के लिए प्रशासनिक शुल्क के तौर पर 150 रुपए चार्ज करने की अनुमति है। ऐसे में इस वैक्सीन की एक खुराक की कीमत 1 हजार रुपए हो सकती है।

बता दें कि हाल की में केंद्र सरकार ने भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को मंजूरी दी है। इस वैक्सीन का नाम iNCOVACC है। ये वैक्सीन 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगाई जाएगी। नाक से दी जाने वाली इस वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर लगाया जाएगा। उम्मीद जताई जा रहा है कि जनवरी 2023 के अंत तक ये वैक्सीन राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के तहत सरकारी केंद्रों में उपलब्ध होगी।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram