अंतरराष्ट्रीयखेल

टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद बांग्लादेश के हेड कोच रसेल डोमिंग ने दिया इस्तीफा

sg

ढाका। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीमें में 2-0 से मिली हार के बाद बांग्लादेश के हेड कोच रसेल डोमिंग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका कार्यकाल अभी वर्ल्डकप 2023 तक था। उनके इस्तीफे कि पुष्टि करते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जलाल यूनुस ने कहा कि डोमिंग ने मंगलवार को ही इस्तीफा भेज दिया था और तत्काल प्रभाव से पद छोड़ दिया।

इससे पहले सोमवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने सोमवार को संकेत दिया था कि वे टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं थे। बता दें कि डोमिंग सितंबर 2019 में बांग्लादेश टीम के हेड कोच बने थे। उनकी कोचिंग में टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में टी-20 सीरीज जीती थी। इसके अलावा उन्होंने पहली बार न्यूजीलैंड में टेस्ट मैच जीता था। 48 वर्षीय डोमिंगो ने कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है और 20 साल की उम्र से ही कोचिंग कर रहे हैं।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram