Thursday, November 21, 2024

अंतरराष्ट्रीयकोविड 19

चीन से फ्रांस आने वाले लोगों के लिए कोविड टेस्ट जरूरी, 48 घंटे पहले की रिपोर्ट करनी होगी पेश

sg

पेरिस। अगले महीने से चीन से फ्रांस आने वाले सभी विमान यात्रियों को कोविड-19 नेगेटिव जांच रिपोर्ट पेश करनी तथा आगमन पर फिर से जांच करानी अनिर्याव होगी। फ्रांस के परिवहन मंत्री क्लेमेंट ब्यून ने ट्वीट कर कहा कि पहली जनवरी से चीन से आने वाले यात्रियों पर सैनिटरी उपाय लागू किए गए हैं।

इसके तहत उनके फ्रांस आने के लिए 48 घंटे पहले की कोविड निगेटिव रिपोर्ट पेश करनी तथा आगमन पर फिर से कोविड-19 जांच कराना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि चीन से आने वाली सभी उड़ानों में मास्क अनिवार्य होगा। उल्लेखनीय है कि चीन में कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि के बावजूद वहां की सरकार सख्त कोविड-19 प्रतिबंधों में ढील के मद्देनजर एहतियातन यह उपाय किए गए हंै।