राज्य

हैदराबाद – शादीशुदा मोहम्मद अली द्वारा प्यार में धोखा दिए जाने के बाद पूजिता ने की आत्महत्या

sg 

पहले से विवाहित था लिव-इन पार्टनर मोहम्मद अली

हत्या कर आत्महत्या समान दिखाए जाने का परिवार का आरोप

हैदराबाद के शमशाबाद रूरल पुलिस स्टेशन इलाके में 27 साल की एक हिन्दू युवती संदिग्ध हालात में मृत पाई गई। बताया जा रहा है कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर पूजिता (27) मोहम्मद अली नामक शादीसुदा डॉक्टर से प्रेम करती थी । आरोप है कि, अली ने उसे मारकर आत्महत्या जैसे दिखाने की कोशिश की है। घर का दरवाजा खुला रहना और शव का बुरे हालात में पाया जाना, हत्या करके आत्महत्या दर्शाने की कोशिश भी हो सकती है। पूजिता शमशाबाद रूरल पुलिस स्टेशन इलाके में रॉयल विलास अपार्टमेंट्स में अपने परिजनों से दूर अकेली रहती थी।

 

26 तारीख को बहुत दुर्गंध आने पर मकान मालिक ने तीसरी मंजिल में जाकर देखा तो खिड़की के ग्रिल से पूजिता फांसी पर लटकी हुई मिली, बहुत ज्यादा दुर्गंध आ रही थी। पुलिस को सूचित किया गया, घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि पूजिता तीन महीने पहले इस मकान में किराए में आई थी। बताया जा रहा है कि मोहम्मद अली और पूजिता पिछले 4 साल से एक दूसरे को जानते हैं। चार साल पहले पूजिता के परिजन के तबियत बिगड़ने पर निम्स अस्पताल में सर्जन के रूप में कार्यरत मोहम्मद अली से पहचान बनी थी, बाद में यह पहचान दोस्ती में बदल गई, फिर प्रेम में बदल गई।

शादी, पत्नी, बच्चे की बात अली ने छिपाई

पूजिता इंजीनियरिंग की पढ़ाई खत्म करने के बाद शमसाबाद में अकेले रहते हुए सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी करते हुए सिविल परीक्षा की तैयारी कर रही थी। अली अक्सर पूजिता के घर में आना जाना करता था, मगर अली ने अपनी शादी, पत्नी, बच्चे होने की बात पूजिता से छिपा कर रखा था। जब पूजिता को यह पता चला तो वह उससे लडने लगी, शादी के लिए जिद करने लगी तो अली अपने पत्नी को छोडकर पूजिता से शादी करने से मना कर दिया। शायद इसीलिए वह खिड़की से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली होगी। आस पड़ोस के लोगों के अनुसार पूजिता बहुत एक्टिव थी और मिलनसार थी।

पुलिस कर रही जांच

पूजिता का शव जिस हालात में मिला, शक जताया जा रहा है कि शायद उसे जहर देकर मारा गया होगा और आत्महत्या जैसे दिखाया गया होगा। पूजिता के बहन के शिकायत के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर तहकीकात कर रही है। पुलिस ने पहले आईपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज की थी, अब वह मामला 307 के तहत दर्ज कर आरोपी अली को गिरफ्तार कर तहकीकात कर रही है। पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई बाहर आएगी।

 

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram