Friday, November 22, 2024

Uncategorized

महिंद्रा ने लांच की सस्ती थार, जानें कितनी है कीमत

sg

नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने सोमवार को थार का सस्ता वेरिएंट लांच किया है। कंपनी ने इस नई थार को 9.99 लाख रुपए की शुरूआती कीमत के साथ भारतीय बाजार में उतारा है, जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 13.49 लाख रुपए तक है। महिंद्रा थार का नया वर्जन तीन वेरिएंट में आया है।

महिंद्रा थार के 2WD AX (O) डीजल MT हार्ड टॉप वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपए है। थार के 2WD LX डीजल MT हार्ड टॉप की कीमत 10.99 लाख रुपए, और 2WD LX पेट्रोल एटी हार्ड टॉप वेरिएंट की कीमत 13.49 लाख रुपए है। हालांकि ये कीमतें शुरुआती और केवल पहली 10 हजार बुकिंग पर ही मान्य होगी और इसकी डिलीवरी 14 जनवरी से शुरू हो जाएगी

महिंद्र ने इस नई थार को कई बदलाव के साथ मार्किट में उतारा है। महिंद्रा थार RWD के मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल में ग्राहकों को D117 CRDe इंजन मिलेगा जो 117bhp की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा एक पेट्रोल मोटर ऑप्शन भी है जिसके ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मॉडल में mStallion 150 TGDi इंजन दिया गया है जो 150 bhb की पावर और 320Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। नई महिंद्रा थार RWD वैरिएंट दो नए कल ऑप्शन- ब्लेजिंग ब्रॉन्ज और एवरेस्ट व्हाइट में उपलब्ध है।