Sunday, November 24, 2024

अंतरराष्ट्रीय

पेरू में हालात बेकाबू, जुलियाका एयरपोर्ट पर सरकार विरोधी संघर्ष में 17 प्रदर्शनकारियों की मौत

sg

मेक्सिको सिटी। पेरू के पुनो क्षेत्र में जुलियाका हवाई अड्डे पर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच संघर्ष में सरकार विरोधी 17 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई। पेरू के प्रधानमंत्री अल्बर्टो ओटारोला ने हवाई अड्डे पर हुए हमले को सुनियोजित साजिश करार देते हुए सोमवार को अभियोजक कार्यालय से तख्तापलट की योजना बनाने वालों का पता लगाने और उन्हें दंडित करने को कहा। प्रधानमंत्री ने सरकारी सोशल मीडिया पर प्रसारित एक संबोधन में कहा, “आज, 9,000 से अधिक लोग हवाई अड्डे के पास एकत्र हुए, जिनमें से 2,000 ने पुलिस और हवाईअड्डे की इमारतों पर निर्मम हमलों में भाग लिया।”

उन्होंने कहा, “हमले में कई लोगों के हताहत होने की जानकारी मिली है, जिस पर हम शोक व्यक्त करते हैं। जिन लोगों ने तख्तापलट की योजना बनाई, वे इन मौतों के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं।” गौरतलब है कि प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति डीना बोलुआर्टे को हटाने की मांग कर रहे हैं। इसी दौरान सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने हवाई अड्डे पर हमला कर दिया, जिसके बाद सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में 17 लोग मारे गये। मारे गये लोगों में दो नाबालिग भी शामिल हैं। सुश्री बोलुआर्टे ने सात दिसंबर 2022 को पेरू के तत्कालीन राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो को पद से हटाने के बाद उन्हें गिरफ्तार करवा लिया था। इसके बाद वह राष्ट्रपति पद पर काबिज हुईं।