मनोरंजनराज्य

RRR ने पछाड़ा हॉलीवुड: जूनियर एनटीआर और रामचरण के गाने नाटू-नाटू को गोल्डन ग्लोब अवार्ड

sg

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मकार एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाना नाटू-नाटू को गोल्डन ग्लोब अवार्ड-2023 दिया गया है। आरआरआर ने पूरी दुनिया में तहलका मचाया है। राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर इस फिल्म की रिलीज को एक साल होने आ रहा है।

फिल्म के गाने नाटू-नाटू को दर्शकों से मिले प्यार के बाद अब इसे गोल्डन ग्लोब अवॉड्र्स 2023 में बेस्ट ओरिजिनल गाने के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया। हॉलीवुड फिल्मों के बेहतरीन गानों को पछाड़ राम चरण और जूनियर एनटीआर के इस गाने ने देश में ही नहीं, बल्कि विदेशी फैंस को भी डांस करने के लिए मजबूर कर दिया।

नाटू-नाटू गाने को गोल्डन ग्लोब अवॉड्र्स 2023 में मिले पुरस्कार के बाद फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने आरआरआर की पूरी टीम को बधाई दी हैं। एस एस राजामौली की इस फिल्म की अभिनेत्री आलिया भट्ट ने भी पूरी टीम को जीत की बधाई देते हुए अवॉर्ड फंक्शन की तस्वीर शेयर की और उन्होंने कैप्शन में नाटू-नाटू लिखते हुए हार्ट वाला इमोजी पोस्ट किया है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram