Thursday, November 28, 2024

राज्य

जम्मू का प्रशासन लगाएगा आतंकियों पर पूर्ण विराम… सभी मकान मालिकों को किए गए नोटिस जारी

SG

जम्मू कश्मीर को दहशत की आम में झोंकने के बाद आतंकी द्वारा जम्मू को जहन्नुम बनाने की कोशिश की जा रही है. जानकारी के अनुसार सामने आई रिपोर्ट में बताया गया है कि जम्मू में आतंकवादी किराएदार और नौकर बनकर लोगों के घरों में पनाह ले रहे है. बता दें कि यह आतंकी किसी बड़ी वारदात जैसे की बड़ा आतंकी हमला करने के प्रयास में जुटे है. लेकिन आतंकियों के इस नापाक मनसूबे को रोकने के लिए प्रशासन ने ठोस कदम उठाए है. वहीं प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है.

वहीं जम्मू के प्रशासन ने सभी मकान मालिकों को नोटिस जारी कर अपने सभी किरायेदारों और घरेलू नौकरों की जानकारी देने को कहा गया है. जम्मू की DM अवनी लवासा ने अपने आदेश में कहा है कि मकान मालिक 3 दिन के अंदर जानकारी साझा करें और इस आदेश का उल्लंघन करने पर IPC की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

वहीं इससे पहले बीते दिन जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर जिले में लश्कर-ए-तैयबा का 1 आतंकी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि आतंकी के पास से हेरोइन और कैश भी बरामद हुए हैं. वहीं, जानकारी के लिए बात दें कि पिछले महीने शोपियां जिले के जैनापोरा के मंज मार्ग एरिया में आतंकियों और भारतीय जनता पार्टी के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में तीन आतंकी के मारे गए थे. वहीं, उस ऑपरेशन के दौरान 1 आरआर, 178 सीआरपीएफ और बाकी ने मिलकर अंजाम दिया था.