कमजोर बूथों पर ध्यान दे भाजपा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश
SG
भाजपा ने 2023 में नौ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में सोमवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हुई, जो मंगलवार को भी जारी रहेगी। बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद मार्ग के पटेल चौक से लेकरकन्वेंशन सेंटर तक 15 मिनट का रोड शो किया। इसके बाद वे सीधे कार्यकारिणी की बैठक में पहुंचे और विधिवत कार्यक्रम का उद्घाटन किया। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमजोर बूथों की पहचान कर उस पर मजबूती से काम करने को कहा। पार्टी ने ऐसे 72 हजार बूथों की पहचान की है। अब तक एक लाख 32 हजार बूथों पर पार्टी पहुंच भी चुकी है।