SG
पिहोवा
गठबंधन सरकार के मंत्री की जिद्द का नतीजा हरियाणा प्रदेश की ग्रामीण सरकार विकास कार्य शुरू करने से पहले ही सडक़ों पर पहुंची। सरपंचों द्वारा कार्यालयों को ताला जडऩे से साफ जाहिर है कि प्रदेश का हर वर्ग सरकार की दमनकारी नीतियों से खफा है। इसलिए प्रदेश सरकार के उल्टे दिन शुरू हो गए हैं। ये शब्द आम आदमी पार्टी के नेता एडवोकेट वीरभान बाखली ने अपने निजी कार्यालय में बातचीत के दौरान कहे। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा प्रदेश में सरपंचों द्वारा कार्यालयों पर ताले लगाकर निकम्मी सरकार की पोल खोली जा रही है। उन्होंने कहा कि दो वर्ष पहले पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद ग्रामीण कार्यभार अधिकारियों के जिम्मे आ गया था। अगर हलका के ग्रामीण एरिया में देखें, तो विकास कार्य नगन्य और ग्रामीण विकास कार्यों के लिए जो राशि जारी होती थी, वह भी प्रदेश सरकार द्वारा हड़प ली गई। उन्होंने कहा पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली द्वारा ई-टेंडर प्रणाली जारी करके सरपंचों को सरेआम दबाने का कार्य किया जा रहा है।