Sunday, November 24, 2024

अंतरराष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रंप का दावा, अगर मैं राष्ट्रपति होता तो रूस-यूक्रेन संघर्ष को 24 घंटे में खत्म कर देता

SG

वाशिंगटन। अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि अगर वह अब भी अमरीका के राष्ट्रपति के पद पर होते, तो 24 घंटे के अंदर रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष को बातचीत के माध्यम से समाप्त कर देते। अमरीका के साप्ताहिक न्यूजवीक ने श्री ट्रंप के हवाले से कहा कि अगर मैं राष्ट्रपति होता, तो रूस-यूक्रेन युद्ध कभी शुरू ही नहीं होता, लेकिन बाद में भी मैं 24 घंटे के भीतर इस भयानक और तेजी से बढ़ते युद्ध को समाप्त करने के लिए बातचीत करने में सक्षम होता।

उन्होंने संघर्ष को समाप्त करने का आह्वान किया और चेतावनी दी कि अमरीकी राष्ट्रपति जो बिडेन के प्रशासन ने यूक्रेन को 31 एम1ए1 अब्राम्स टैंक भेजने का निर्णय लिया है, उसके परिणामस्वरूप रूस यूक्रेन पर परमाणु हथियारों के माध्यम से और तेजी से हमला कर सकता है, जो तीसरे विश्व युद्ध का रूप ले सकता है। उल्लेखनीय है कि श्री बाइडेन ने गत बुधवार को ऐलान किया कि अमरीका यूक्रेन को 31 अब्राम्स टैंक भेजेगा। अमरीकी अधिकारियों ने कहा है कि यूक्रेन के युद्धक्षेत्रों में टैंकों की आपूर्ति और प्रशिक्षण में अभी कई महीने लगेंगे।