Saturday, November 23, 2024

राजनीतिराज्य

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा- सीएम योगी धार्मिक नेता नहीं, ‘ठग’ हैं, BJP नेताओं ने किया पलटवार

SG

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी  ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह धार्मिक नेता नहीं बल्कि एक ‘ठग’ हैं. गांधी के इस बयान पर मुख्यमंत्री  ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस का इतिहास देश को ठगने का रहा है. साथ ही भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी पर कटाक्ष किया है. 

जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजधानी दिल्ली में सामाजिक संगठनो के साथ हो रही एक चर्चा के दैरान कहा कि कोई भी धर्म यूपी में हिंसा को बढ़ावा नहीं दे रहा लेकिन सीएम योगी अपनी भाषा के चलते धार्मिक नेता नहीं कहे जा सकते. केवल भगवा पहन लेने से कोई धार्मिक नेता नहीं हो जाता. गांधी ने आगे कहा कि माफी चाहूंगा लेकिन योगी आदित्यनाथ कोई धार्मिक नेता नहीं बल्कि सामान्य से ठग हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में अधर्म फैला रही है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्रिपुरा में एक चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही आस्था के साथ खिलवाड़ करती आ रही है. आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले राममंदिर, रामसेतु का विरोध करते रहे हैं. सीएम योगी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में रोजाना भ्रष्टाचार के मामले सामने आते थे. आज विकास योजनाएं तीव्र गति से बढ़ रही हैं तो कांग्रेस अब कम्युनिस्टों के साथ मिलकर आ गई है. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस का इतिहास देश को ठगने का रहा है.

वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए लिखा, योगी जी राहुल गांधी से उम्र में एक वर्ष पीछे है और योग्यता में सैकड़ो वर्ष आगे. मंत्री नरेंद्र कश्यप ने ट्ववीट किया- योगी जी के नेतृत्व में बढ़ते निवेश विकास की बयार और जीरो टॉलरेंस की नीति से उत्तर प्रदेश नए आयाम लिख रहा है. योगी जी की बढ़ती लोकप्रियता से राहुल गांधी आहत नजर आते हैं. उन्होंने आगे कहा कि उनका ये बयान उनकी राजनीतिक समझ और अपरिपक्वता को दर्शाता है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा,”राहुल गांधी सपने में हैं, यूपी आए नहीं इसलिए उनको एक्सप्रेस वे और विकास की जानकारी नहीं है.