राजनीतिराज्य

सत्ता, सेना और पुलिस को हाथ में रखकर कहते हैं,… मैं अकेला लड़ूंगा…!-शरद पवार का मोदी पर तीखा तंज

SG

मुंबई
पूरे देश की सत्ता, सेना और पुलिस दल को अपने पीछे रखने, फिर भी कोई सवाल करे, विरोध करे तो, मैं अकेले तैयार हूं, ऐसा कहनेवाला लड़ाकू देश को नहीं चाहिए, ऐसा तंज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कसा।
नासिक में महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी फेडरेशन के महाधिवेशन का कल शरद पवार के हाथों उद्घाटन हुआ। वे इस अवसर पर बोल रहे थे। कल संसद में विपक्ष की ओर से एक अहम मुद्दा उठाया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अस्सी मिनट भाषण किया, लेकिन इसमें मेहनतकशों के हित में कुछ किया जाना चाहिए, इस संदर्भ में कुछ नीतियां स्वीकार की जानी चाहिए, इस संदर्भ में उन्होंने न ही एक शब्द बोला और न ही उन्हें कोई आधार दिया। जो भी विरोध करेगा, सवाल उठाएगा, उससे संघर्ष करने, उससे लड़ने को मैं अकेले तैयार हूं, ऐसा ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा। मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। पूरे देश की ताकत, सेना और पुलिस बल को साथ लेकर मैं लड़ने को तैयार हूं, ऐसा लड़ाकू आज देश को नहीं चाहिए, ऐसा तंज शरद पवार ने मोदी पर कसा। आम जनता, मेहनतकशों के हितों के लिए प्रावधान करनेवाले जुझारू की जरूरत है, वे आपके जैसे मेहनतकश घटक में हो सकते हैं, इसलिए आपके पीछे खड़े रहना हमारी जिम्मेदारी है, ऐसा भी उन्होंने स्पष्ट किया।