SG
शिमला। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने सत्ता हथियाने के लिए जनता को झूठी गारंटियां दी है। अब सरकार उन गारंटियों को पूरा करने में आनाकानी कर रही है। जनता को राहत देने के नाम पर नई सरकार सिर्फ संस्थान बंद कर रही है। भाजपा ने सरकार के जनविरोधी फैसलो के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। 25 फरवरी के बाद भाजपा जिला स्तर पर सरकार के फैसलों के विरोध प्रदर्शन करेगी।
निश्चित रूप से हिमाचल श्रीलंका बनने जा रहा है, इस सरकार ने कोई भी ऐसी कमी नहीं छोड़ी, जिससे हिमाचल में राजस्व घाटा बढें़ न। श्री कश्यप ने कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा केवल जनता की आवाज उठा रही है और उससे कांग्रेस को तकलीफ हो रही है । भाजपा एक मजबूत विपक्ष का कार्य कर रही है और इससे कांग्रेस पार्टी परेशान है। जिन 10 गरंटियों की समीक्षा करने के लिए राजीव शुक्ला हिमाचल आए है, उन गारंटियों के बारे में जनता जानना चाहती है।
कांग्रेस इस गारंटियों को कब तक पूरी करने जा रही है। सुरेश कश्यप ने कहा कि सरकार ने आते ही डीजल के ऊपर वेट को 3 रुपए बढ़ाकर जनता के ऊपर दुख का बोझ बढ़ा दिया। यह सरकार पानी की दरों पर सेस लगने जा रही है इससे भी जनता के दुख बढऩे वाले हैं। डिपो में खाद्य तेल तो यह सरकार पहले ही महंगा कर चुकी है। 3 महीने होने को आए हैं और सरकार की कोई बड़ी उपलब्धि सामने नहीं आई, 25 जनवरी पर भी लोग और कर्मचारी घोषणाओं का इंतजार करते रहे पर सरकार ने कोई घोषणा नहीं की।