राज्य

अलीगढ : अलीगड (उत्तर प्रदेश) के मंदिर में मूर्तियों को खंडित करनेवाला मोहम्मद सैफ गिरफ्तार

SG

अलीगढ में सिविल लाइंस क्षेत्र के दोदपुर अनुसूचित आबादी की बस्ती के शिव मंदिर में शनिवार रात चोरी के इरादे से घुसे गैर समुदाय के युवक ने मूर्तियों को खंडित कर दिया। इससे वहां बखेड़ा खड़ा हो गया, हालांकि आरोपी को मौके पर ही पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। महाशिवरात्रि की रात में हुई इस घटना पर भाजपा नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी और थाने पहुंचकर हंगामा किया। नेताओं ने साफ कहा कि अगर 24 घंटे में नई मूर्तियां नहीं स्थापित हुईं तो आंदोलन किया जाएगा।

सिविल लाइंस थाने के ठीक पीछे अनुसूचित आबादी की बस्ती में प्राचीन शिव मंदिर है। जिसमें शनिवार रात इलाके का ही मो.सैफ चोरी के इरादे से घुस गया और उसने दानपात्र में से चोरी कर ली। इसी बीच मोहल्ले के कुंवरपाल की नजर पड़ी, तो उसने शोर मचाया। इस बीच आरोपी ने मंदिर में मूर्तियों को खंडित कर दिया। शोरशराबे पर जनता एकत्रित हो गई और आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया गया। लोगों ने उसे जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने खंडित मूर्तियों को जहां की तहां चिपकवा दिया। इस खबर पर सुबह भाजपा नेता हेमंत गर्ग साथियों संग थाने पहुंचे और इंस्पेक्टर से मुलाकात कर इस बात पर नाराजगी जताई कि आखिर नई मूर्तियां क्यों नहीं लगवाई गईं। यहां सीधे-सीधे चेतावनी दी गई कि अगर अगले 24 घंटे में मूर्तियां नहीं बदलीं तो आंदोलन होगा।

मामले में कुंवरपाल की तहरीर पर आरोपी सैफ पर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है। सीओ तृतीय शिव प्रताप सिंह के अनुसार आरोपी नशे मे था, उसे जेल भेजा गया है। मूर्तियां खंडित नहीं हुईं, बल्कि गिर गई हैं। उन्हें सुरक्षित रखवा दिया गया है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram