इस्लामिक पाकिस्तानी मांगे नरेंद्र मोदी को अपना प्रधानमंत्री, भारतीय कट्टरपंथी पीछे लगे मोदी को हटाने
SG
कहते है ‘समय बड़ा बलवान होता है’, जिस पाकिस्तान में कट्टरपंथी हिन्दुओं को प्रताड़ित कर रहे हों, उनका इस्लामीकरण कर रहे हों और हिन्दुओं के धर्म-स्थलों को समाप्त किया जा रहा हो, उसी इस्लामिक देश के लोग जब एक हिन्दू नरेंद्र मोदी को अपना प्रधानमंत्री चाहे, तो संदेह होता है, जो स्वाभाविक भी है। आज उसी पाकिस्तान से यह मांग आ रही है, जहाँ भारत में मोदी विरोधी मोदी को हराने के लिए मदद मांग रहे थे, तब क्यों खामोश थे? जिस पाकिस्तान में भारत को बर्बाद करने आतंकवादी अडडे चल रहे हो, वहां से नरेंद्र मोदी के लिए प्रधानमंत्री की मांग एक मजाक है। पाकिस्तानियों को अपनी सुख-समृद्धि के सबसे पहले वहां चल रहे आतंकवादियों के कैंप बंद करने की आवाज़ बुलंद करनी होगी। हिन्दुओं के प्रति घृणा को समाप्त करने की आवाज़ बुलंद करनी होगी।भयंकर आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान लगभग कंगाल घोषित हो चुका है। वहाँ के लोगों को दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो पा रही है। आईएमएफ, विश्व बैंक सहित कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने उसे कर्ज देने से भी इनकार कर दिया है। इस बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वहाँ के स्थानीय लोग भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रहे हैं।
वे पीएम मोदी को 8 साल के लिए पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं। उनका कहना है कि उन्हें पाकिस्तान में किसी इमरान खान, बेनजीर और शरीफ की जरूरत नहीं है। उन्हें तो अपने देश को अच्छे से संभालने वाला ग्रेट नेता चाहिए, जो यहाँ के टेढ़े लोगों को ठीक कर सके। इसलिए पाकिस्तानी को नरेंद्र मोदी की जरूरत है।
‘हमारी बदकिस्मती थी कि हमें ऐसा मुल्क मिला’
इस वीडियो में पाकिस्तान की एक रिपोर्टर स्थानीय व्यक्ति से कहती है कि जब 1947 में पाकिस्तान बना तो पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते थे, लेकिन अब टीवी चैनल्स पर नारे लगते हैं, ‘पाकिस्तान से जिंदा भागो, चाहे इंडिया चले जाओ’। इस बात से सहमत व्यक्ति ने कहा, “आप ठीक कह रही हैं। काश, पाकिस्तान भारत से अलग नहीं होता। सारा पाकहिंद एक होता।”