SG
वकील की बहन से विवाह करने पहुंचा था
• वकीलों की सतर्कता से हुआ नाकाम
मुंबई
विवाह के लिए बांद्रा कोर्ट पहुंचे एक जोड़े के कारण कल बांद्रा में माहौल बिगड़ने से बच गया। असल में मामला अंतरधर्मीय विवाह का था। मामला मुंबई के वकील की बहन से जुड़ा होने और कन्या पक्ष के एक परिचित वकील के वहां ऐन मौके पर पहुंच जाने से विवाह तो नहीं हो सका, लेकिन ‘लव जिहाद’ की अफवाह पैâल जाने से जुटी भीड़ ने पहले शौहर बनने आए युवक की ‘सुताई’ (कुटाई) की और बाद में कार्रवाई के लिए उसे पुलिस थाने ले गई।
मिली जानकारी के अनुसार, एक मुस्लिम युवक, मालाड-पश्चिम में रहनेवाली एक हिंदू युवती (प्रेमिका) और अपने कुछ दोस्तों के साथ सोमवार को बांद्रा कोर्ट पहुंचा था। वह साथ आई युवती से विवाह करने के बारे में पूछताछ कर रहा था। युवती के भाई का एक वकील दोस्त उसी दौरान वहां पहुंच गया। बताया जा रहा है कि युवती का भाई वकील है। युवती तीन दिन से लापता थी और ये बात भाई का वकील दोस्त जानता था। इसलिए उसने दूसरे वकीलों की मदद से शादी करने आए मुस्लिम युवक को पकड़ लिया। बाद में लड़की के अन्य परिजन और पारिवारिक मित्र भी वहां पहुंच गए, तभी किसी ने दावा किया कि मुस्लिम युवक ने हिंदू लड़की को फंसाकर उसकी आपत्तिजनक तस्वीर और वीडियो बना ली और उसी को वायरल करने की धमकी देकर लड़की को साथ भागने, धर्मांतरण और विवाह के लिए मजबूर किया। इससे ‘लव जिहाद’ की अफवाह पैâलने के साथ ही भीड़ जुट गई। हालांकि, हंगामे के दौरान युवती और अन्य लोग तो वहां से खिसक गए लेकिन आक्रामक भीड़ कुछ अप्रत्याशित करती इससे पहले शौहर बनने आए युवक को पकड़कर वकील और युवती के परिजन निर्मल नगर पुलिस थाने ले गए।
मालवणी में दर्ज था गुमशुदगी का मामला
निर्मल नगर पुलिस ने जानकारी जुटाई तो मालवणी पुलिस थाने में युवती की गुमशुदगी का मामला दर्ज होने की जानकारी सामने आई। इसलिए निर्मल नगर पुलिस ने युवक और युवती के परिजनों को मालवणी पुलिस थाने भेज दिया। मालवणी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि लड़का और लड़की बालिग हैं। लड़की ने बताया कि वह अपनी मर्जी से युवक के साथ गई थी लेकिन अब अपने माता-पिता के साथ जाना चाहती है। नतीजतन, पुलिस ने युवक को छोड़ दिया और लड़की को उसके भाई के साथ भेज दिया।