बंगाल : ‘कसम खाता हूँ कि जब तक ममता सरकार नहीं गिरा दूँ, सिर पर बाल नहीं रखूँगा’ : कौस्तव बागची, कांग्रेस नेता
SG
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) पर कथित टिप्पणी के आरोप में गिरफ्तार युवा कांग्रेस नेता और वकील कौस्तव बागची (kaustav Bagchi) को जमानत मिल गई है। शनिवार (4 मार्च 2023) को कस्टडी से बाहर आते ही बागची ने अपना मुंडन करवाकर तृणमूल सरकार गिराने की कसम खाई। उन्होंने ममता सरकार गिर जाने तक सिर पर बाल नहीं रखने का संकल्प लिया।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार को छूटते ही बागची ने कहा, “जब तक मैं ममता बनर्जी की सरकार नहीं गिरा दूँगा, तब तक बाल नहीं रखूँगा। मैं ममता बनर्जी की रातों की नींद उड़ा दूँगा।” कौस्तव बागची के मुताबिक, अगर ममता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अधीर चौधरी से माफी माँगेंगी, तभी वह माफी के बारे में सोचेंगे। मुंडन करवाते कौस्तव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कौस्तव बागची पर आरोप है कि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने पूर्व आईएएस अधिकारी दीपक कुमार घोष द्वारा लिखित पुस्तक ‘ममता बंद्योपाध्याय के जेमोन देखछि’ के हवाले से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निजी जीवन के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया था। इसी बयान को उनकी गिरफ्तारी की वजह बताई जा रही है। कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों ने कौस्तव की गिरफ्तारी पर ममता सरकार की निंदा की।
कौस्तव का दावा था कि 189 पन्नों की किताब में चॉकलेट सैंडविच खाकर अनशन करने से लेकर ममता बनर्जी के काफी पारिवारिक मुद्दे हैं, जिनका खुलासा होने पर जनता उन्हें पहचान जाएगी। इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मार्च 4 की सुबह बैरकपुर से कौस्तव बागची को पश्चिम बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।