SG
२७ % तक हो सकती है इलेक्ट्रिसिटी बिल में बढोत्तरी
• एक महीने पहले ही आया था प्रस्ताव
मुंबई
बढ़ती महंगाई से आम आदमी परेशान है, पर केंद्र की मोदी सरकार को इसकी कोई फिक्र ही नहीं है। अब राज्य की ‘ईडी’ सरकार भी उसी के पदचिह्नों पर चल रही है। एक तरफ आम आदमी पहले से ही पेट्रोल, डीजल और घरेलू गैस के बार-बार महंगे होने से परेशान है, वहीं अब ‘ईडी’ सरकार उसे बिजली का झटका देने जा रही है। बिजली महंगी होनेवाली है वो भी कोई ५-१० फीसदी नहीं, बल्कि २० से २७ फीसदी तक बढ़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
बता दें कि प्रति यूनिट बिजली दर २.७० प्रतिशत बढ़ने की संभावना बिजली विभाग के जानकार प्रताप होगाडे ने पहले ही व्यक्त की थी। प्रताप होगाडे की उक्त संभावना पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कल प्रश्नोत्तर में पूछे गए एक सवाल का लिखित जवाब देकर इस पर मुहर लगा दी है। विधानसभा में प्रश्नोत्तर के माध्यम से सदस्यों द्वारा पूछे गए सवाल पर फडणवीस ने लिखित जवाब में कहा कि महानिर्मिति, महावितरण और महापेराषण कंपनियों ने महाराष्ट्र राज्य विद्युत नियामक आयोग को बिजली की दरें बढ़ाने की अर्जी दी है, जिस पर अभी पैâसला होना बाकी है। कांग्रेस के नाना पटोले, बालासाहेब थोरात, राकांपा के दिलीप बनकर आदि सदस्यों ने इससे जुड़ा सवाल पूछा था, जवाब में उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने बताया कि फिलहाल राज्य सरकार कृषि, करघा के साथ विदर्भ, मराठवाडा, उत्तर महाराष्ट्र, डी और डी-प्लस क्षेत्र के पात्र ग्राहकों को ८,८०० करोड़ रुपए की छूट देती है।
राज्य में बिजली की दर बढ़नेवाली है। बिजली विभाग का हजारों करोड़ रुपया सरकार के पास बकाया है। मुंबई मनपा सहित अन्य महापालिकाओं को छोड़कर राज्य की नगर परिषद, नगर पंचायत, जिला परिषद, ग्राम पंचायतों की स्ट्रीट लाइट का ३१७.८९ करोड़ रुपए, सार्वजनिक नल योजना के लिए लगनेवाली बिजली का बिल बकाया ३२२.४० करोड़ रुपए व ग्रामीण विकास विभाग के (ग्राम पंचायत, पंचायत समिति व जिला परिषद) जनवरी २०२३ के अंत तक स्ट्रीट लाइट बकाया ५९१.१९ करोड़ रुपए व सार्वजनिक जलापूर्ति पर २,२९१.८२ रुपए बकाया है। इसी प्रकार नगर परिषद, नगर पंचायत, नगरपालिका और ग्रामीण विकास विभाग पर ८,८४५.८३ करोड़ रुपए बकाया है। इस प्रकार उक्त विभागों पर करीब १७,७९१ करोड़ रुपए बकाया है। यह जानकारी उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रश्नोत्तर के माध्यम से विधानसभा में सदस्यों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में दी।