SG
अडानी गु्रप ने 7374 करोड़ रुपए का शेयर-बैक्ड लोन समय से पहले चुका दिया। मंगलवार को गु्रप ने इसकी जानकारी दी। अडानी गु्रप अपनी क्रेडिट प्रोफाइल से जुड़ी चिंताओं को कम कर निवेशकों का भरोसा फिर से जीतने की कोशिश कर रहा है। 24 जनवरी को अमरीकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी गु्रप के शेयरों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हिंडनबर्ग ने अडानी गु्रप की कंपनियों पर स्टॉक मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप लगाया था। हालांकि, अडानी गु्रप ने हिंडनबर्ग के सभी आरोपों को गलत बताया है। गु्रप ने कहा कि अडानी एंटरप्राइजेज के प्रमोटर 3.1 करोड़ शेयर या 4 प्रतिशत हिस्सेदारी रिलीज करेंगे, जबकि अडानी पोर्ट्स के प्रमोटर 15.5 करोड़ शेयर या 11.8 प्रतिशत हिस्सेदारी रिलीज करेंगे। अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी ट्रांसमिशन के प्रमोटर 1.2 प्रतिशत और 4.5 प्रतिशत हिस्सेदारी रिलीज करेंगे। इससे पहले फरवरी में गु्रप ने 1.11 अरब डॉलर का लोन प्री-पेड किया था।
इस रीपेमेंट के साथ, गु्रप ने अब तक लगभग 2.02 बिलियन डॉलर की शेयर-बैक्ड फाइनेंसिंग रीपे की है। कुल मिलाकर, अडानी गु्रप की फर्मों का नेट डेट सितंबर 2022 तक कुल 24.1 बिलियन डॉलर था। इस प्रीपेमेंट के बाद अडानी गु्रप की कंपनियों के शेयर की कीमत में और तेजी आने की संभावना है। पिछले हफ्ते भी गु्रप के सभी दस शेयरों में मजबूत रिकवरी रैली दिखी थी। निवेशकों का भरोसा फिर से हासिल करने के लिए गु्रप ने हाल ही में हांगकांग और सिंगापुर में एक फिक्सड इनकम रोड शो आयोजित किया था। यहां निवेशकों क३ो आश्वासन दिया था कि वह अपनी उधारी चुकाने के लिए अच्छी स्थिति में है। अडानी गु्रप अब दुबई, लंदन और अमरीका में सात से 15 मार्च तक और रोड शो आयोजित करने वाला है। एंटरप्राइजेज का शेयर 5.45 प्रतिशत चढक़र 1,982 रुपए पर बंद हुआ। वहीं अडानी ट्रांसमिशन, विल्मर, पावर, टोटल गैस, ग्रीन एनर्जी और एनडीटीवी के शेयरों में 5-5 प्रतिशत की तेजी रही।